ETV Bharat / sitara

गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर फिल्म बनायेंगे अजय देवगन

अजय देवगन लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर फिल्‍म बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जिसमें 20 भारतीय सेना के उन जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी, जिन्‍होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था.

ajay devgn to bankroll film on galwan valley incident
गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर फिल्म बनायेंगे अजय देवगन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 12:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की एक नई फिल्म अनाउंस हुई है. एक्टर लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म में इस दौरान शहीद हुए 20 जवानों के बलिदान की कहानी को दिखाया जाएगा.

हालांकि इसके नाम और कास्ट अभी तक तय नहीं हुए हैं. यह भी तय नहीं हुआ है कि अजय देवगन इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे या इसमें किरदार भी निभाएंगे.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,'अजय देवगन गलवान घाटी विवाद पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को दिखाया जाएगा, जिसने चीनी सेना से मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.'

फिल्म को अजय देवगन एफफिल्म्स और सिलेक्ट इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस करेगी.

बता दें, 15 जून को लद्दाख के पूर्वी हिस्से में स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. साल 1975 के बाद पहली बार भारतीय-चीनी सेना के बीच ऐसी हिंसक झड़प हुई है. 1975 में चीनी सेना के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला किया था.

पढ़ें : सुदर्शन पटनायक ने अपने सैंड आर्ट के साथ सरोज खान को अर्पित की श्रद्धांजलि

वहीं बात करें अजय के वर्कफ्रंट की तो वह 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में लीड रोल में नजर आएंगे. लॉकडाउन के चलते यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, एम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष, शरद केलकर सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की एक नई फिल्म अनाउंस हुई है. एक्टर लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म में इस दौरान शहीद हुए 20 जवानों के बलिदान की कहानी को दिखाया जाएगा.

हालांकि इसके नाम और कास्ट अभी तक तय नहीं हुए हैं. यह भी तय नहीं हुआ है कि अजय देवगन इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे या इसमें किरदार भी निभाएंगे.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,'अजय देवगन गलवान घाटी विवाद पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को दिखाया जाएगा, जिसने चीनी सेना से मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.'

फिल्म को अजय देवगन एफफिल्म्स और सिलेक्ट इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस करेगी.

बता दें, 15 जून को लद्दाख के पूर्वी हिस्से में स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. साल 1975 के बाद पहली बार भारतीय-चीनी सेना के बीच ऐसी हिंसक झड़प हुई है. 1975 में चीनी सेना के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला किया था.

पढ़ें : सुदर्शन पटनायक ने अपने सैंड आर्ट के साथ सरोज खान को अर्पित की श्रद्धांजलि

वहीं बात करें अजय के वर्कफ्रंट की तो वह 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में लीड रोल में नजर आएंगे. लॉकडाउन के चलते यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, एम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष, शरद केलकर सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.