मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म के महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होने पर अजय देवगन ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को धन्यवाद दिया है.
फिलहाल फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है.
अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने के लिए उद्धव ठाकरे जी आपका धन्यवाद.'
-
Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 22, 2020Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 22, 2020
महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में फिल्म 'तान्हाजी' को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया था. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया है. अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म तानाजी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसने अब तक करीब 183 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक है.
बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. तानाजी ने प्रतापगढ़ का युद्ध भी लड़ा था.. जहां उनकी जान चली गई. बाद में वह किला सिंहगढ़ के नाम से जाना जाने लगा. दिलचस्प बात है कि वह किला मुगल के हाथों से छुड़ाया गया था. लेकिन उस किले के रक्षक राजपूत उदयभान राथौड़ थे.
फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में हिट हुई थी.
इनपुट-एएनआई