ETV Bharat / sitara

'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, दिखा अजय का दमदार एक्शन - Tanhaji: The Unsung Warrior second trailer released

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में तानाजी मालुसरे के किरदार में अजय देवगन दमदार नजर आ रहे हैं.

ajay devgn, second trailer of 'Tanhaji: The Unsung Warrior, Tanhaji: The Unsung Warrior second trailer released, Tanhaji: The Unsung Warrior second trailer out
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:28 PM IST

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में तानाजी मालुसरे के किरदार में अजय देवगन दमदार नजर आ रहे हैं. दो मिनट की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज से होती है. वह कहते हैं कि भारत सोने की चिड़िया थी. लेकिन, कई बारी आक्रमणकारियों ने इस चिड़िया की आत्मा को कुचल दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'दबंग 3' का नया टीजर रिलीज, चुलबुल पांडे का दिखा दमदार एक्शन

ट्रेलर के मुताबिक औरंगजेब ने हिंदू के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर दिया है. 'तानाजी' अपने बच्चे की शादी की तैयारी कर रहे थे. तभी उनके पास कोंढाना पर चढ़ाई का आदेश आ जाता है. पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर में भी शानदार डायलॉग्स और बेहतरीन ग्राफिक्स और विजुएल्स से भरा है.

बता दें कि फिल्म 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई पर आधारित है. तानाजी के पहले ट्रेलर में सिंहगढ़ के युद्ध को मुगलों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक बताया गया था. पहले ट्रेलर में सैफ अली खान 'उदयभान सिंह' अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के किरदार में हैं.

'तानाजी' में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ट्रेलर में फिल्म के भव्य सेट, कॉस्ट्यूम की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा फिल्म के युद्ध के सीन भी बेहद शानदार है.

तानाजी मालुसरे शिवाजी के सेना के सेनापति थे. 1670 ई. में हुई सिंहगढ़ की लड़ाई में तानाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. हालांकि, इस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके मरने पर शिवाजी ने कहा- गढ़ आया पर सिंह चला गया.

तानाजी इस किले को फतह करने 342 मराठा सैनिकों संग गए थे. इस युद्ध में छिपकली के पैरों में रस्‍सी बांधकर 342 सैनिक किले में दाखिल हुए थे.

बता दें कि तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है.

इनपुट-एएनआई

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में तानाजी मालुसरे के किरदार में अजय देवगन दमदार नजर आ रहे हैं. दो मिनट की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज से होती है. वह कहते हैं कि भारत सोने की चिड़िया थी. लेकिन, कई बारी आक्रमणकारियों ने इस चिड़िया की आत्मा को कुचल दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'दबंग 3' का नया टीजर रिलीज, चुलबुल पांडे का दिखा दमदार एक्शन

ट्रेलर के मुताबिक औरंगजेब ने हिंदू के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर दिया है. 'तानाजी' अपने बच्चे की शादी की तैयारी कर रहे थे. तभी उनके पास कोंढाना पर चढ़ाई का आदेश आ जाता है. पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर में भी शानदार डायलॉग्स और बेहतरीन ग्राफिक्स और विजुएल्स से भरा है.

बता दें कि फिल्म 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई पर आधारित है. तानाजी के पहले ट्रेलर में सिंहगढ़ के युद्ध को मुगलों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक बताया गया था. पहले ट्रेलर में सैफ अली खान 'उदयभान सिंह' अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के किरदार में हैं.

'तानाजी' में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ट्रेलर में फिल्म के भव्य सेट, कॉस्ट्यूम की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा फिल्म के युद्ध के सीन भी बेहद शानदार है.

तानाजी मालुसरे शिवाजी के सेना के सेनापति थे. 1670 ई. में हुई सिंहगढ़ की लड़ाई में तानाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. हालांकि, इस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके मरने पर शिवाजी ने कहा- गढ़ आया पर सिंह चला गया.

तानाजी इस किले को फतह करने 342 मराठा सैनिकों संग गए थे. इस युद्ध में छिपकली के पैरों में रस्‍सी बांधकर 342 सैनिक किले में दाखिल हुए थे.

बता दें कि तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में तानाजी मालुसरे के किरदार में अजय देवगन दमदार नजर आ रहे हैं.

दो मिनट की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज से होती है. वह कहते हैं कि भारत सोने की चिड़िया थी. लेकिन, कई बारी आक्रमणकारियों ने इस चिड़िया की आत्मा को कुचल दिया है.

ट्रेलर के मुताबिक औरंगजेब ने हिंदू के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर दिया है. 'तानाजी' अपने बच्चे की शादी की तैयारी कर रहे थे. तभी उनके पास कोंढाना पर चढ़ाई का आदेश आ जाता है. पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर में भी शानदार डायलॉग्स और बेहतरीन ग्राफिक्स और विजुएल्स से भरा है.

बता दें कि फिल्म 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई पर आधारित है.

तानाजी के पहले ट्रेलर में सिंहगढ़ के युद्ध को मुगलों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक बताया गया था. पहले ट्रेलर में सैफ अली खान 'उदयभान सिंह' अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के किरदार में हैं.

'तानाजी' में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ट्रेलर में फिल्म के भव्य सेट, कॉस्ट्यूम की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा फिल्म के युद्ध के सीन भी बेहद शानदार है.

तानाजी मालुसरे शिवाजी के सेना के सेनापति थे. 1670 ई. में हुई सिंहगढ़ की लड़ाई में तानाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. हालांकि, इस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके मरने पर शिवाजी ने कहा- गढ़ आया पर सिंह चला गया.

तानाजी इस किले को फतह करने 342 मराठा सैनिकों संग गए थे. इस युद्ध में छिपकली के पैरों में रस्‍सी बांधकर 342 सैनिक किले में दाखिल हुए थे.

बता दें कि तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है.

इनपुट-एएनआई 


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ajay devgn
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.