ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने तानाजी का नया गाना 'घंमड कर' किया शेयर - तानाजी सॉन्ग घमंड कर

अजय देवगन स्टारर अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'घमंड कर' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. गाने में मराठाओं और मुगलों के बीच हुए युद्ध की तैयारियों की झलक दिखाई गई है.

ajay devgan share tanhaji second song ghamand kar
ajay devgan share tanhaji second song ghamand kar
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:14 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार अजय देवगन ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का दूसरा गाना 'घमंड कर' अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

अभिनेता ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जीत की धुन बना, जीत का गुमान कर, तांडव सा युद्ध कर, युद्ध कर भयंकर.. #घमंड कर रिलीज.'

3 मिनट 30 सेकेंड के गाने में मातृभूमि के लिए लड़ने वाले योद्धाओं के जीत का स्वर गूंज रहा है. अजय देवगन गाने में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का रोल प्ले किया है. गाने में विलन बने सैफ अली खान की भी झलक है, जो कि माराठा साम्राज्य के कोंढाना जिले में आक्रमण की तैयारियों में लगे हैं.

घमंड कर फिल्म का मूल रूप दर्शाता है और यह फिल्म का थीम सॉन्ग भी है.

पढ़ें- 'सैफ जवानी जानेमन में काबिल-ए-तारीफ हैंः' डायरेक्टर नितिन कक्कड़

अनिल वर्मा द्वारा लिखे गए गाने को आवाज दी है सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने.

फिल्म में काजोल भी लीड रोल में हैं जो तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का किरदार निभा रहीं हैं. वह तानाजी को मुश्किल और समझदार फैसले लेने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं.

सैफ अली खान, जिन्होंने फिल्म में विलन उदय भान का किरदार निभाया है, जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करने वाले राजपूत हैं.

फिल्म में इन स्टार्स के अलावा नेहा शर्मा, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और अजय देवगन के प्रोडक्शन बैनर एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा को-प्रोड्यूस 3डी फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः सुपरस्टार अजय देवगन ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का दूसरा गाना 'घमंड कर' अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

अभिनेता ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जीत की धुन बना, जीत का गुमान कर, तांडव सा युद्ध कर, युद्ध कर भयंकर.. #घमंड कर रिलीज.'

3 मिनट 30 सेकेंड के गाने में मातृभूमि के लिए लड़ने वाले योद्धाओं के जीत का स्वर गूंज रहा है. अजय देवगन गाने में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का रोल प्ले किया है. गाने में विलन बने सैफ अली खान की भी झलक है, जो कि माराठा साम्राज्य के कोंढाना जिले में आक्रमण की तैयारियों में लगे हैं.

घमंड कर फिल्म का मूल रूप दर्शाता है और यह फिल्म का थीम सॉन्ग भी है.

पढ़ें- 'सैफ जवानी जानेमन में काबिल-ए-तारीफ हैंः' डायरेक्टर नितिन कक्कड़

अनिल वर्मा द्वारा लिखे गए गाने को आवाज दी है सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने.

फिल्म में काजोल भी लीड रोल में हैं जो तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का किरदार निभा रहीं हैं. वह तानाजी को मुश्किल और समझदार फैसले लेने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं.

सैफ अली खान, जिन्होंने फिल्म में विलन उदय भान का किरदार निभाया है, जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करने वाले राजपूत हैं.

फिल्म में इन स्टार्स के अलावा नेहा शर्मा, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और अजय देवगन के प्रोडक्शन बैनर एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा को-प्रोड्यूस 3डी फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

अजय देवगन ने तानाजी का नया गाना 'घंमड कर' किया शेयर

मुंबईः सुपरस्टार अजय देवगन ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का दूसरा गाना 'घमंड कर' अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

अभिनेता ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जीत की धुन बना, जीत का गुमान कर, तांडव सा युद्ध कर, युद्ध कर भयंकर.. #घमंड कर रिलीज.'

3 मिनट 30 सेकेंड के गाने में मातृभूमि के लिए लड़ने वाले योद्धाओं के जीत का स्वर गूंज रहा है. अजय देवगन गाने में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का रोल प्ले किया है. गाने में विलन बने सैफ अली खान की भी झलक है, जो कि माराठा साम्राज्य के कोंढाना जिले में आक्रमण की तैयारियों में लगे हैं.

घमंड कर फिल्म का मूल रूप दर्शाता है और यह फिल्म का थीम सॉन्ग भी है.

अनिल वर्मा द्वारा लिखे गए गाने को आवाज दी है सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने.

फिल्म में काजोल भी लीड रोल में हैं जो तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का किरदार निभा रहीं हैं. वह तानाजी को मुश्किल और समझदार फैसले लेने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं.

सैफ अली खान, जिन्होंने फिल्म में विलन उदय भान का किरदार निभाया है, जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करने वाले राजपूत हैं.

फिल्म में इन स्टार्स के अलावा नेहा शर्मा, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और अजय देवगन के प्रोडक्शन बैनर एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा को-प्रोड्यूस 3डी फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.