हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता की कुछ फिल्में रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. इस बीच एक्शन फिल्मों से मशहूर अजय देवगन की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें वह सफेद दाढ़ी-मूछ में दिख रहे हैं. इन तस्वीरों मे अजय को पहचानना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अजय के फैंस उनके इस लुक को भी खूब पसंद कर रहे हैं.
बर्थडे सेलीब्रेशन में दिखे अजय
अपनी फिल्मों में अलग-अलग लुक में नजर आने वाले अजय देवगन को आपने कभी ऐसे नहीं देखा होगा. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में अजय एक हट्टे-कट्टे बॉडीगार्ड संग बर्थडे सेलीब्रेशन करते दिख रहे हैं. इस दौरान अजय का लुक अलग ही है. शायद ही उनके फैंस ने कभी उनको ऐसे लुक में देखा हो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : 'हंगामा-2' के प्रमोशन में हॉट अंदाज में पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, देखें वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, अजय ने यह लुक अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए बनाया है. इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार के हाथ में है. खबर है कि फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे. इंदर कुमार के साथ अजय की अच्छी बॉन्डिंग है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें, हाल ही में अजय ने अपनी फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित है. अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का रोल करेंगे.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में बनेगा इतिहास, ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में होंगे ऐसे धांसू एक्शन सीन