मुंबई : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं है जिस वजह से वे घर पर रह सकते हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें जया बच्चन से दूरी बनाए रखने की जरुरत है. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मालूम हो कि शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे बच्चन परिवार का टेस्ट किया गया था. इसमें अमिताभ और अभिषेक को छोड़ ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था.
हालांकि रविवार को दोबारा टेस्ट किए जाने पर ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. वहीं जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव है.
वैसे बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या और आराध्या में कोरोना वायरस के ज्यादा लक्षण नहीं हैं. ऐसे में उन्हें घर पर ही होम क्वारंटाइन में रहने की इजाजत है. हालांकि उन्हें जया से जो कि कोरोना नेगेटिव हैं, दूरी बनाए रखनी होगी ताकि उनमें यह संक्रमण ना फैले.
Read More: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी का वीडियो वायरल, डॉक्टर्स का कर रहे शुक्रिया
गौरतलब है कि शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात बताई थी. उनके कुछ देर बाद अभिषेक ने भी खुद को कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी. दोनों बाप-बेटे नानावती अस्पताल में एडमिट हैं.