ETV Bharat / sitara

सुनील के बेटे अहान शेट्टी 'तड़प' से करेगें बॉलीवुड डेब्यू, साउथ मुंबई थियेटर में शूटिंग शुरु - milan luthria

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी साउथ फिल्म 'आरएक्स 100' की हिन्दी रिमेक 'तड़प' से हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया भी नजर आएंगी.

सुनील के बेटे अहान शेट्टी 'तड़प' से करेगें बॉलीवुड डेब्यू, साउथ मुंबई थियेटर में शूटिंग शुरु
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 12:36 PM IST

मुबई: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हिन्दी फिल्मों में अपनी यात्रा को शुरु करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. साउथ फिल्म 'आरएक्स 100' की हिन्दी रिमेक 'तड़प' से अहान हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करेगें. फिल्म में अहान के अपोजिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार तारा सुतारिया नजर आएंगी.

तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

  • Ahan Shetty - son of Suniel Shetty - begins his journey in #Hindi films... His debut film - the #Hindi adaptation of #Telugu film #RX100 - begins filming today at a South Mumbai theatre... Costars Tara Sutaria... Directed by Milan Luthria... Produced by Sajid Nadiadwala. pic.twitter.com/GU94TuBfJK

    — taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें फिल्म की शूटिंग साउथ मुंबई थियेटर में शुरु हो गई है. फिल्म और फिल्म की कास्ट का ऑफिशियली अनाउंसमेंट मार्च में ही किया गया था. अगस्त के आखिरी तक फिल्म के रिलीज होने की बात कही गई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग अब शुरू की गई है.खबर यह है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाएगा जिसके लिए अहान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सूत्रों की मानें तो तारा फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलन लूथरिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

मिलन लूथरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

मुबई: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हिन्दी फिल्मों में अपनी यात्रा को शुरु करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. साउथ फिल्म 'आरएक्स 100' की हिन्दी रिमेक 'तड़प' से अहान हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करेगें. फिल्म में अहान के अपोजिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार तारा सुतारिया नजर आएंगी.

तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

  • Ahan Shetty - son of Suniel Shetty - begins his journey in #Hindi films... His debut film - the #Hindi adaptation of #Telugu film #RX100 - begins filming today at a South Mumbai theatre... Costars Tara Sutaria... Directed by Milan Luthria... Produced by Sajid Nadiadwala. pic.twitter.com/GU94TuBfJK

    — taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें फिल्म की शूटिंग साउथ मुंबई थियेटर में शुरु हो गई है. फिल्म और फिल्म की कास्ट का ऑफिशियली अनाउंसमेंट मार्च में ही किया गया था. अगस्त के आखिरी तक फिल्म के रिलीज होने की बात कही गई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग अब शुरू की गई है.खबर यह है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाएगा जिसके लिए अहान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सूत्रों की मानें तो तारा फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलन लूथरिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

मिलन लूथरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Intro:Body:

मुबई: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हिन्दी फिल्मों में अपनी यात्रा को शुरु करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. साउथ फिल्म 'आरएक्स 100' की हिन्दी रिमेक 'तड़प' से अहान हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करेगें.

फिल्म में अहान के अपोजिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार तारा सुतारिया नजर आएंगी.

आपको बता दें फिल्म की शूटिंग साउथ मुंबई थियेटर में शुरु हो गई है.

फिल्म और फिल्म की कास्ट का ऑफिशियली अनाउंसमेंट मार्च में ही किया गया था. अगस्त के आखिरी तक फिल्म के रिलीज होने की बात कही गई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग अब शुरू की गई है.

खबर यह है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाएगा जिसके लिए अहान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सूत्रों की मानें तो तारा फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलन लूथरिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

 मिलन लूथरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated : Aug 6, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.