ETV Bharat / sitara

कानूनी प्रक्रिया में शामिल लोगों की मीडिया पब्लिसिटी पर लगे रोक : विकास सिंह - sushant family laeyer vikas singh tweet

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा एक्टर के परिवार पर आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लिसिटी पर रोक लगनी चाहिए.

After Rheas interview, Sushant family lawyer posts cryptic tweet
कानूनी प्रक्रिया में शामिल लोगों की मीडिया पब्लिसिटी पर लगे रोक : विकास सिंह
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:30 PM IST

मुंबई : टेलीविजन चैनलों पर रिया चक्रवर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया.

विकास सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लिसिटी पर रोक लगनी चाहिए. अगर वह निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वह दोषी हैं तो अनुचित रूप से उन्हें कवरेज मिल जाता है.

विकास सिंह का यह ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया, जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए.

  • I strongly believe that people in conflict with law should be barred from media publicity. It spoils their reputation if they are innocent and gives them undue visibility if they are guilty.

    — Vikas Singh (@vikassinghSrAdv) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे. हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी.

  • As Rhea mentioned in her interview,We didn’t love our brother!! Yeah right, that’s why I flew all the way from USA to India in Jan as soon as I got to know Bhai is visiting Chandigarh and is not keeping well. I had to stall my business and leave my kids behind! #Godiswithus pic.twitter.com/LACoJ0iK25

    — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वह भी उसके मरने के बाद. तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं. मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : टेलीविजन चैनलों पर रिया चक्रवर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया.

विकास सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लिसिटी पर रोक लगनी चाहिए. अगर वह निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वह दोषी हैं तो अनुचित रूप से उन्हें कवरेज मिल जाता है.

विकास सिंह का यह ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया, जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए.

  • I strongly believe that people in conflict with law should be barred from media publicity. It spoils their reputation if they are innocent and gives them undue visibility if they are guilty.

    — Vikas Singh (@vikassinghSrAdv) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे. हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी.

  • As Rhea mentioned in her interview,We didn’t love our brother!! Yeah right, that’s why I flew all the way from USA to India in Jan as soon as I got to know Bhai is visiting Chandigarh and is not keeping well. I had to stall my business and leave my kids behind! #Godiswithus pic.twitter.com/LACoJ0iK25

    — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वह भी उसके मरने के बाद. तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं. मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.