ETV Bharat / sitara

'रामायण' के टेलिकास्ट के बाद वायरल हो रहे मीम्स, इस हीरोइन को बना दिया मंथरा - रामायण के बाद वायरल हो रहे मीम्स

कोविड 19 की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लोगों का मनोरंजन करने के लिए केंद्र सरकार ने टीवी की दुनिया के ऐतिहासिक शोज़ रामायण और महाभारत का पुन: प्रसारण करने का फ़ैसला किया. दोनों की वापसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर न सिर्फ यूजर्स उत्साहित दिख रह हैं बल्कि साथ ही साथ कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

PC-Instagram
PC-Instagram
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:34 PM IST

मुंबई: कोरोनावायरस से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल 'रामायण' को पुन: प्रसारित किए जाने का फैसला लिया. जहां इससे कई लोगों को बीते दिनों की याद आई, तो कुछ ने इसके मीम्स भी बना डाले.

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी हो गया. मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं.

एक यूजर ने लिखा, "आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे. हैशटैगरामायणऑनडीडीनेशनल।"

memes after Ramayan telecast
PC-Instagram

एक ने लिखा, "मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले. हैशटैगरामायण."

कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें 'आज के जमाने की मंथरा' तक कहना शुरू कर दिया.

PC-Instagram
PC-Instagram

'रामायण' और 'महाभारत' से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "31 मार्च सुबह 9 और दोपहर 12 बजे हैशटैगरामायण-मंथरा के जैसे नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे..हैशटैगमहाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है."

PC-Instagram
PC-Instagram
PC-Instagram
PC-Instagram

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: कोरोनावायरस से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल 'रामायण' को पुन: प्रसारित किए जाने का फैसला लिया. जहां इससे कई लोगों को बीते दिनों की याद आई, तो कुछ ने इसके मीम्स भी बना डाले.

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी हो गया. मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं.

एक यूजर ने लिखा, "आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे. हैशटैगरामायणऑनडीडीनेशनल।"

memes after Ramayan telecast
PC-Instagram

एक ने लिखा, "मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले. हैशटैगरामायण."

कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें 'आज के जमाने की मंथरा' तक कहना शुरू कर दिया.

PC-Instagram
PC-Instagram

'रामायण' और 'महाभारत' से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "31 मार्च सुबह 9 और दोपहर 12 बजे हैशटैगरामायण-मंथरा के जैसे नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे..हैशटैगमहाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है."

PC-Instagram
PC-Instagram
PC-Instagram
PC-Instagram

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.