ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ड्रग्स केस : रकुल से पूछताछ जारी, दीपिका की मैनेजर करिश्मा भी पहुंचीं एनसीबी ऑफिस - सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले में आज अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई हैं. रकुल के बाद अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा भी पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं.

after Rakul, Deepika's manager Karishma join NCB probe in drug case
बॉलीवुड ड्रग्स केस : रकुल से पूछताछ जारी, दीपिका की मैनेजर करिश्मा भी पहुंचीं एनसीबी ऑफिस
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:17 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल की जांच के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने शुक्रवार को पेश हुईं.

रकुल के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने हाजिर हुईं हैं.

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले रकुल कार्यालय पहुंचीं और फिर उनके बाद करिश्मा पहुंची.

एनसीबी द्वारा दीपिका, रकुल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अन्य को तलब करने के दो दिन बाद ये दोनों एजेंसी के कार्यालय पहुंची हैं.

एनसीबी ने गुरुवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज किया था.

एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान एजेंसी द्वारा एक्सेस किए गए व्हाट्सएप चैट में इन लोगों का नाम आने के बाद इन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया.

सूत्र ने कहा कि इन हस्तियों से सवाल किया जाएगा कि उन्होंने कैसे और किससे ड्रग्स की खरीद की और क्या वे निजी इस्तेमाल के लिए या किसी और के लिए थे.

सूत्र ने आगे बताया कि मामले में क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के लिंक की जांच करते समय, दीपिका की करिश्मा से चैट सामने आई. करिश्मा ने 2017 तक क्वॉन में दीपिका के अकाउंट को हैंडल किया था.

एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए दो ड्रग मामलों में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम आया था.

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी वर्तमान में दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है जो ड्रग कार्टेल के चारों ओर घूमते हैं. पहला मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रिया और उनके भाई शौविक के व्हाट्सएप चैट पर एक संक्षिप्त नोट भेजने के बाद एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर दर्ज किया गया था.

अपने एफआईआर नंबर 15 में, एनसीबी ने दावा किया कि अन्य संस्थाओं के साथ रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट का विश्लेषण एनडीपीएस अधिनियम के तहत कवर किए गए पदार्थों को रखने, बिक्री, खरीद, खपत, परिवहन और उपयोग में साजिश के एंगल को दर्शाता है.

दूसरे मामले में (एफआईआर नंबर 16), एनसीबी ने अब तक 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रिया और शौविक शामिल हैं.

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग्स मामला : पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रकुल प्रीत सिंह

एनसीबी ने क्वाॉन के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर, निमार्ता मधु मंटेना वर्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बयान भी दर्ज किए हैं.

मालूम हो कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल की जांच के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने शुक्रवार को पेश हुईं.

रकुल के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने हाजिर हुईं हैं.

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले रकुल कार्यालय पहुंचीं और फिर उनके बाद करिश्मा पहुंची.

एनसीबी द्वारा दीपिका, रकुल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अन्य को तलब करने के दो दिन बाद ये दोनों एजेंसी के कार्यालय पहुंची हैं.

एनसीबी ने गुरुवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज किया था.

एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान एजेंसी द्वारा एक्सेस किए गए व्हाट्सएप चैट में इन लोगों का नाम आने के बाद इन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया.

सूत्र ने कहा कि इन हस्तियों से सवाल किया जाएगा कि उन्होंने कैसे और किससे ड्रग्स की खरीद की और क्या वे निजी इस्तेमाल के लिए या किसी और के लिए थे.

सूत्र ने आगे बताया कि मामले में क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के लिंक की जांच करते समय, दीपिका की करिश्मा से चैट सामने आई. करिश्मा ने 2017 तक क्वॉन में दीपिका के अकाउंट को हैंडल किया था.

एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए दो ड्रग मामलों में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम आया था.

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी वर्तमान में दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है जो ड्रग कार्टेल के चारों ओर घूमते हैं. पहला मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रिया और उनके भाई शौविक के व्हाट्सएप चैट पर एक संक्षिप्त नोट भेजने के बाद एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर दर्ज किया गया था.

अपने एफआईआर नंबर 15 में, एनसीबी ने दावा किया कि अन्य संस्थाओं के साथ रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट का विश्लेषण एनडीपीएस अधिनियम के तहत कवर किए गए पदार्थों को रखने, बिक्री, खरीद, खपत, परिवहन और उपयोग में साजिश के एंगल को दर्शाता है.

दूसरे मामले में (एफआईआर नंबर 16), एनसीबी ने अब तक 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रिया और शौविक शामिल हैं.

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग्स मामला : पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रकुल प्रीत सिंह

एनसीबी ने क्वाॉन के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर, निमार्ता मधु मंटेना वर्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बयान भी दर्ज किए हैं.

मालूम हो कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.