हैदराबाद : 'बाहुबली' स्टार प्रभास सिनेमा की दुनिया में एक बार फिर इतिहास रचने जा रहे हैं. फिल्म 'बाहुबली' से दुनियाभर में पॉपुलर हुए एक्टर प्रभास अब अपनी मेगाबजट पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' से चर्चा बटोर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'आदिपुरुष' वर्ल्डवाइड 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन और 15 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का मेकिंग बजट भी 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय सिनेमा में 'आदिपुरुष' पहली ऐसी फिल्म बन जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है. फिल्म को भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के अलावा इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन में वहां की अलग-अलग भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज करने की तैयारी हो रही है. फिल्म 'आदिपुरुष' को करीब 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा. ऐसे में फिल्म का मेकिंग बजट 400 करोड़ रुपये तक पहुंचा गया है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में प्रभास भगवान 'राम', कृति सेनन 'सीता', सनी सिंह 'लक्ष्मण' और सैफ अली खान 'रावण' के किरदार में नजर आने वाले हैं.
बता दें, ओम राउत इससे पहले अजय देवगन और सैफ अली खान को लेकर फिल्म 'तान्हा जी' डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म 'तान्हा जी' साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
ये भी पढे़ं : VIDEO: मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा, ये लड़की कौन है सर?