मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने सॉन्ग 'तिश्नगी' से बतौर सिंगर डेब्यू किया. यह गाना मंगलवार को रिलीज हुआ.
मालूम हो कि समीक्षा, 'एक वीर की अरदास : वीरा', 'देवों के देव : महादेव' और 'कुमकुम भाग्य' सीरियल और 'कैलेंडर गर्ल्स', 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.
सिंगिंग के बारे में पूछे जाने पर, समीक्षा ने कहा, "मैं बचपन से क्लासिकल सिंगिंग का अभ्यास करती रही हूं. मैं गाने पर फोकस नहीं कर पाई, लेकिन हाल ही में जब मैंने कुछ कवर सॉन्ग गाए तो, उसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं खुद एक सिंगल ट्रैक के साथ आऊंगी. मुझे 'तिश्नगी' के बोल बहुत आकर्षक लगते हैं और इसी के आसपास की पूरी कहानी है."
'तिश्नगी' अलौकिक राही द्वारा लिखा गया है और इसे ऋषि सिंह ने कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.
इनपुट-आईएएनएस