ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री समीक्षा भटनागर बनी सिंगर, 'तिश्नगी' गाने से किया डेब्यू - अभिनेत्री समीक्षा भटनागर सिंगर

'एक वीर की अरदास : वीरा' और 'देवों के देव : महादेव' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने सिंगिंग में कदम रख लिया है. सॉन्ग 'तिश्नगी' से बतौर सिंगर उन्होंने डेब्यू किया. यह गाना मंगलवार को रिलीज हुआ. 'तिश्नगी' अलौकिक राही द्वारा लिखा गया है और इसे ऋषि सिंह ने कंपोज किया है.

Actress Samikssha Batnagar song Tishnagi
Actress Samikssha Batnagar song Tishnagi
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने सॉन्ग 'तिश्नगी' से बतौर सिंगर डेब्यू किया. यह गाना मंगलवार को रिलीज हुआ.

मालूम हो कि समीक्षा, 'एक वीर की अरदास : वीरा', 'देवों के देव : महादेव' और 'कुमकुम भाग्य' सीरियल और 'कैलेंडर गर्ल्स', 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.

सिंगिंग के बारे में पूछे जाने पर, समीक्षा ने कहा, "मैं बचपन से क्लासिकल सिंगिंग का अभ्यास करती रही हूं. मैं गाने पर फोकस नहीं कर पाई, लेकिन हाल ही में जब मैंने कुछ कवर सॉन्ग गाए तो, उसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं खुद एक सिंगल ट्रैक के साथ आऊंगी. मुझे 'तिश्नगी' के बोल बहुत आकर्षक लगते हैं और इसी के आसपास की पूरी कहानी है."

'तिश्नगी' अलौकिक राही द्वारा लिखा गया है और इसे ऋषि सिंह ने कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने सॉन्ग 'तिश्नगी' से बतौर सिंगर डेब्यू किया. यह गाना मंगलवार को रिलीज हुआ.

मालूम हो कि समीक्षा, 'एक वीर की अरदास : वीरा', 'देवों के देव : महादेव' और 'कुमकुम भाग्य' सीरियल और 'कैलेंडर गर्ल्स', 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.

सिंगिंग के बारे में पूछे जाने पर, समीक्षा ने कहा, "मैं बचपन से क्लासिकल सिंगिंग का अभ्यास करती रही हूं. मैं गाने पर फोकस नहीं कर पाई, लेकिन हाल ही में जब मैंने कुछ कवर सॉन्ग गाए तो, उसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं खुद एक सिंगल ट्रैक के साथ आऊंगी. मुझे 'तिश्नगी' के बोल बहुत आकर्षक लगते हैं और इसी के आसपास की पूरी कहानी है."

'तिश्नगी' अलौकिक राही द्वारा लिखा गया है और इसे ऋषि सिंह ने कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.