बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सैंडलवुड अभिनेत्री और निर्माता राधिका कुमारस्वामी को आरोपी युवराज स्वामी से कथित तौर पर 75 लाख रुपये लेने के लिए नोटिस जारी किया गया था. राधिका को चामराजापेट में आज सीसीबी कार्यालय के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था. आज अभिनेत्री पूछताछ के लिए सीसीबी कार्यालय पहुंचींं.
युवराज स्वामी को राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों सहित कई लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह कई बैंक खातों का संचालन कर रहा था, जिनमें से एक से उसने राधिका कुमारस्वामी के खाते में 15 लाख रुपये डाले थे.
पढ़ें : 26वें कोलकाता फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे शाहरुख खान
बता दें कि राधिका ने बुधवार को एक प्रेस सम्मेलन में कहा था कि उन्हें युवराज से फिल्म बनाने के लिए पैसे मिले थे, लेकिन खाते में जमा शेष 60 लाख रुपये के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. सीसीबी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि राधिका के बयान से भ्रम पैदा हो रहा है इसलिए उनसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है.