मुंबई : मिमी चक्रवर्ती का एक गाना 'पल' 13 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है. गाने का टीजर 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. अब इस बार इसी गाने के ऑफ स्क्रिन मस्ती को शेयर किया गया है. मिमी ने 'पल' के बिहाइंड द सीन जो कुछ भी हुआ है, उसका एक वीडिया अपने यू ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. साथ ही लिंक को भी शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें: मिमी चक्रवर्ती ने जारी किया अपने नए गाने 'पल' का टीजर
मिमी के पहले गाने 'अंजना' ने यूट्यूब पर दो मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, 'हम 'पल' के पर्दे के पीछे के वक्त के साथ हैं. सिंगर्स के अनुभवों के बारे में जानना और उनसे बात करना, गाने के पीछे के सारे मजेदार सीन्स को देखिए और उसके पीछे की कहानी को भी जानिए. हाल ही में, वह प्रतीम डी गुप्ता की फिल्म लव आज कल पोर्शु को छोड़ने के लिए चर्चा में थी. अभिनेत्री ने फिल्म छोड़ने की वजह सह-कलाकार के साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग में असुविधा का कारण बताया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने बताया, 'मैं इंटिमेट सीन की शूटिंग में कभी सहज नहीं हूं तो सालों के बाद अब मैं ऐसा क्यों करूं.' उन्होंने इंटिमेट सीन की शूटिंग को ना कहने की वजह के रूप में उनके सांसद होने की खबरों को बकवास बताया.
मिमी चक्रवर्ती जल्द फिल्म खेले जाखोन में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अरिंदम सिल ने किया है लेकिन मिमी चक्रवर्ती इस फिल्म को छोड़ चुकी है. बंगाली अभिनेत्री से नेता बनी मिमिक्री चक्रवर्ती हाल ही में 2019 के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी है. उनकी इमेज एक लोकप्रिय चेहरे से अधिक हैं.
मिमी चक्रवर्ती बंगाल से नुसरत जहां के बाद चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. दोनों पहली बार सांसद बने हैं. इसके बाद दोनों लगातार खबरों में हैं.