ETV Bharat / sitara

'रियल हीरो' सोनू सूद को यूएनडीपी ने किया सम्मानित - Actor Sonu Sood honoured by UNDP

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने सामाजिक कार्यों की वजह से चर्चा में हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर एक्टर ने उन्हें अपने घर पहुंचाया और उसके बाद कई मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था की है. उनके इस काम की देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी तारीफ की जा रही है. इसी काम के लिए उन्हें यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी दिया गया है.

Actor Sonu Sood honoured by UNDP
यूएनडीपी ने सोनू सूद को किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:20 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया था, जिसके चलते अभिनेता को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने पर सोनू ने कहा, "यह एक दुर्लभ सम्मान है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मिला यह सम्मान बहुत खास है. मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देशवासियों के लिए वो किया जो मुझसे हो सका. हालांकि इस तरह से सम्मान मिलने से अच्छा लगता है. मैं 2030 तक एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने के प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं. इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत फायदा होगा."

अभिनेता को यह अवार्ड वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया गया.

बता दें आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं. लोगों के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा को लेकर हर तरफ सोनू सूद की तारीफ हो रही है.

उन्होंने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद करने का कारवां शुरू किया था, जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए किसी ने उनसे पढ़ाई के लिए मदद मांगी तो किसी ने बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. ऐसे में सोनू सूद ने सभी की हर संभव मदद की है.

पढ़ें : पायल घोष उत्पीड़न मामला : अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस का समन, पेशी कल

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर उन्हें उनके घर भिजवाया. सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. लोग उनसे इसके जरिए मदद की गुहार भी लगाते रहते हैं. इसके अलावा एक्टर गरीब लोगों के रोजगार में मदद कर रहे हैं और बच्चों को एजुकेशन के लिए संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं.

सोनू सूद की इस महानता के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग भी कर रहे हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया था, जिसके चलते अभिनेता को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने पर सोनू ने कहा, "यह एक दुर्लभ सम्मान है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मिला यह सम्मान बहुत खास है. मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देशवासियों के लिए वो किया जो मुझसे हो सका. हालांकि इस तरह से सम्मान मिलने से अच्छा लगता है. मैं 2030 तक एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने के प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं. इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत फायदा होगा."

अभिनेता को यह अवार्ड वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया गया.

बता दें आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं. लोगों के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा को लेकर हर तरफ सोनू सूद की तारीफ हो रही है.

उन्होंने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद करने का कारवां शुरू किया था, जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए किसी ने उनसे पढ़ाई के लिए मदद मांगी तो किसी ने बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. ऐसे में सोनू सूद ने सभी की हर संभव मदद की है.

पढ़ें : पायल घोष उत्पीड़न मामला : अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस का समन, पेशी कल

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर उन्हें उनके घर भिजवाया. सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. लोग उनसे इसके जरिए मदद की गुहार भी लगाते रहते हैं. इसके अलावा एक्टर गरीब लोगों के रोजगार में मदद कर रहे हैं और बच्चों को एजुकेशन के लिए संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं.

सोनू सूद की इस महानता के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.