ETV Bharat / sitara

कर्नाटक : अभिनेता संचारी विजय सड़क दुर्घटना में घायल, हालत नाजुक - अभिनेता संचारी विजय

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनके भाई सिद्धेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं. उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

अभिनेता संचारी विजय
अभिनेता संचारी विजय
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:45 PM IST

बेंगलुरु : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता (National Film Award Winner) और कन्नड़ अभिनेता (kannada actors) संचारी विजय (Sanchari Vijay) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनकी हालत नाजुक है. उनके भाई सिद्धेश कुमार (Sidhesh Kumar) ने रविवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता मोटरसाइकिल पर सवार थे और वाहन के फिसलने से शनिवार को यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना से बेहद दुखी सिद्धेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं. उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे आतंरिक रक्त स्राव हुआ है.

राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करते अभिनेता संचारी विजय
राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करते अभिनेता संचारी विजय

पढ़ेंः कर्नाटक में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

डॉक्टरों ने कहा है कि अगला 48 घंटा बेहद नाजुक होने जा रहा है. विजय को 'नानु अवानल्ला अवालु' (Nanu Avanalla Avalu) के लिए पुरस्कार से नवाजा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता (National Film Award Winner) और कन्नड़ अभिनेता (kannada actors) संचारी विजय (Sanchari Vijay) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनकी हालत नाजुक है. उनके भाई सिद्धेश कुमार (Sidhesh Kumar) ने रविवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता मोटरसाइकिल पर सवार थे और वाहन के फिसलने से शनिवार को यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना से बेहद दुखी सिद्धेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं. उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे आतंरिक रक्त स्राव हुआ है.

राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करते अभिनेता संचारी विजय
राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करते अभिनेता संचारी विजय

पढ़ेंः कर्नाटक में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

डॉक्टरों ने कहा है कि अगला 48 घंटा बेहद नाजुक होने जा रहा है. विजय को 'नानु अवानल्ला अवालु' (Nanu Avanalla Avalu) के लिए पुरस्कार से नवाजा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.