ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने कहा 'मैंने गलतियां की हैं'

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:45 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का मानना है कि अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है.

अपनी
अपनी

मुंबई : कबीर बेदी के संस्मरण स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के ‍अंदाज में हुई बातचीत में सलमान खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.

'मैंने ये नहीं किया'

खान ने कहा कि पहले की गई गलतियों को मान लेना सबसे मुश्किल काम है. हर कोई उससे इनकार करता है. मैं उन लोगों में से एक हूं. मैंने हमेशा कहा है ये मैंने नहीं किया. उन्होंने कहा, लेकिन अगर आप कहते हैं कि ‘हां, मैंने यह गलती की है और मैंने इसे ठीक करने की कोशिश की तो ऐसा कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.

एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं

बेदी के इस खुलासे पर कि उन्होंने किताब में अपनी जिंदगियों की गलतियों और गौरवों को साझा किया है, पर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं. 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने भी जिंदगी में गलतियां की हैं और इस मकसद से माफी मांगी है कि वह उन्हें दोहराएंगे नहीं. खान ने कहा, ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने गलतियां की हैं. मैं सामने आया हूं और माफी मांगी है. गलतियां होती हैं, लेकिन एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं है. खान ने 75 वर्षीय बेदी की इस संस्मरण के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी साझा करने के लिए तारीफ की.

इसे भी पढ़ें : बुरे वक्त के बीतने तक हमें पॉजिटिव बने रहना है: सलमान खान

बेदी ने कहा कि इस किताब में उनके करियर, सफलता, जीत, विफलता, प्रेम एवं संबंधों के बारे में सब चीजों पर विस्तार से बात की गई है.
(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : कबीर बेदी के संस्मरण स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के ‍अंदाज में हुई बातचीत में सलमान खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.

'मैंने ये नहीं किया'

खान ने कहा कि पहले की गई गलतियों को मान लेना सबसे मुश्किल काम है. हर कोई उससे इनकार करता है. मैं उन लोगों में से एक हूं. मैंने हमेशा कहा है ये मैंने नहीं किया. उन्होंने कहा, लेकिन अगर आप कहते हैं कि ‘हां, मैंने यह गलती की है और मैंने इसे ठीक करने की कोशिश की तो ऐसा कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.

एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं

बेदी के इस खुलासे पर कि उन्होंने किताब में अपनी जिंदगियों की गलतियों और गौरवों को साझा किया है, पर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं. 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने भी जिंदगी में गलतियां की हैं और इस मकसद से माफी मांगी है कि वह उन्हें दोहराएंगे नहीं. खान ने कहा, ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने गलतियां की हैं. मैं सामने आया हूं और माफी मांगी है. गलतियां होती हैं, लेकिन एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं है. खान ने 75 वर्षीय बेदी की इस संस्मरण के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी साझा करने के लिए तारीफ की.

इसे भी पढ़ें : बुरे वक्त के बीतने तक हमें पॉजिटिव बने रहना है: सलमान खान

बेदी ने कहा कि इस किताब में उनके करियर, सफलता, जीत, विफलता, प्रेम एवं संबंधों के बारे में सब चीजों पर विस्तार से बात की गई है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.