मुंबई : 58 वर्षीय अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का अंतिम संस्कार पूर्वी मुंबई के उपनगर चेम्बूर में करीब शाम सात बजे हुआ. रणधीर कपूर और उनके भतीजे अभिनेता रणबीर कपूर ने अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर परिवार के अन्य लोगों सहित, राजीव कपूर के कुछ दोस्तों और कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों की भी मौजूदगी रही.
इससे पहले राजीव कपूर के चेम्बूर स्थित बंगले में परिवार और करीबी मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभिनेत्री नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ उनके आवास पर पहुंची. बाद में वहां आलिया भट्ट भी पहुंची थीं. रीमा जैन के बेटे आधार जैन भी अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ मौजूद थे. सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेता संजय कपूर, चंकी पांडे, सोनाली बेंद्रे, नील नितिन मुकेश भी यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
राजीव कपूर तीन भाइयों और दो बहनों- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, ऋतु नंदा और रीमा जैन में सबसे छोटे थे. रणधीर ने कहा, ' अपराह्न 1.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.'
यह भी पढ़ें: अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन
राजीव ने फिल्मों में शुरुआत 1983 में 'एक जान हैं हम' से की थी लेकिन उन्हें पहचान 1985 में आई 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से मिली. इसका निर्देशन उनके पिता राज कपूर ने किया था.
राजीव कपूर ने 'आसमान', 'लवर ब्वॉय', 'जबर्दस्त' और 'हम तो चले परदेस' आदि फिल्मों में भी अभिनय किया. हीरो के तौर पर उनकी अंतिम फिल्म 1990 के दशक में आई 'जिम्मेदार' थी. इसके बाद उन्होंने निर्माण और निर्देशन की ओर रुख किया.
यह भी पढ़ें: दिवंगत राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नीतू, रणबीर, करिश्मा समेत कई अन्य लोग
लता मंगेशकर ने राजीव कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुणी अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)