मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Actor Nawazuddin Siddiqui) ने अपने गांव के लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है. उन्होंने रविवार शाम बुढ़ाना के सफीपुर पट्टी गांव में वृक्षारोपण मुहिम शुरू की और 35 पौधे लगाये.
नवाजुद्दीन ने अपने गांव में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें- International Yoga Day : 200 योग आसन करता है आठ साल का रुद्र
बता दें कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) ने रविवार को बुढ़ाना में पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रविवार सुबह अपने अपने भाई व स्वजनों के साथ गांव सफीपुर के पास अपनी जमीन पर नीम के पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की.
उन्होंने पौधारोपण कर खेतों के बीच कुछ समय भी बिताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि शुरुआत तो बहुत पहले से ही की थी, उस समय ज्यादा पेड़ नहीं लगा पाए थे.
(भाषा)