मुंबई: अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है. 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के चलते 30 जून को उपनगर खार स्थिर हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी सायरो बानो का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. वह अभी भी आईसीयू में है. हम उन्हे घर ले जाना चाहते है. हालांकि अभी हम डॉक्टर के अनुमति का इंतजार कर रहे है. उन्होंने कहा कि आज उन्हे छुट्टी नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: आमिर खान और किरन ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया
बता दें कि बीते दिनों अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने पीटीआई को बताया बताया था कि वह ठीक हैं.चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि उम्र को देखते हुए उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा सके. परिवार को लगता है कि उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.उन्होंने कहा कि परिवार ने शुभ चिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया था.