ETV Bharat / sitara

बोनी कपूर को दुबई का गोल्डन वीजा मिला - Mr India

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दुबई का 10 साल का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है.फिल्म प्रोड्यूसर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इस खबर को साझा किया.

बोनी कपूर को दुबई का गोल्डन वीजा मिला
बोनी कपूर को दुबई का गोल्डन वीजा मिला
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:31 PM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दुबई का 10 साल का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है.फिल्म प्रोड्यूसर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इस खबर को साझा किया.

'मिस्टर इंडिया' और 'वांटेड' जैसी फिल्में बनाने वाले कपूर (65) ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को 10 साल के लिए गोल्डन वीजा देने के वास्ते दुबई सरकार का आभारी हूं. ऊर्जावान और दयालु नेतृत्व. सर्वश्रेष्ठ गंतव्य...दुबई और संयुक्त अरब अमीरात.'

  • Grateful to Dubai government for granting me and my family a 10 years golden visa.
    Dynamic and kind hearted leadership.
    Best Destination ….. Dubai and UAE👍🏼🙏 #Goldenvisa #Dubai #UAE

    — Boney Kapoor (@BoneyKapoor) September 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने एक नई व्यवस्था के तौर पर 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया था. जिसके तहत निवेशकों और उद्यमियों के साथ ही पेशेवर और विज्ञान, ज्ञान तथा खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान लोग इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं. इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मामूट्टी, मोहनलाल और तोविनो थॉमस जैसे फिल्मी सितारों को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

ये भी पढ़ें : TV एक्टर रामकपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

मुंबई: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दुबई का 10 साल का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है.फिल्म प्रोड्यूसर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इस खबर को साझा किया.

'मिस्टर इंडिया' और 'वांटेड' जैसी फिल्में बनाने वाले कपूर (65) ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को 10 साल के लिए गोल्डन वीजा देने के वास्ते दुबई सरकार का आभारी हूं. ऊर्जावान और दयालु नेतृत्व. सर्वश्रेष्ठ गंतव्य...दुबई और संयुक्त अरब अमीरात.'

  • Grateful to Dubai government for granting me and my family a 10 years golden visa.
    Dynamic and kind hearted leadership.
    Best Destination ….. Dubai and UAE👍🏼🙏 #Goldenvisa #Dubai #UAE

    — Boney Kapoor (@BoneyKapoor) September 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने एक नई व्यवस्था के तौर पर 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया था. जिसके तहत निवेशकों और उद्यमियों के साथ ही पेशेवर और विज्ञान, ज्ञान तथा खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान लोग इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं. इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मामूट्टी, मोहनलाल और तोविनो थॉमस जैसे फिल्मी सितारों को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

ये भी पढ़ें : TV एक्टर रामकपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.