मुंबई : प्रशंसित बंगाली फिल्म निर्देशक कौशिक गांगुली फिल्म 'मनोहर पांडे' के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे, जिसमें सुप्रिया पाठक कपूर, सौरभ शुक्ला और रघुबीर यादव होंगे.
गांगुली की आगामी बॉलीवुड फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है, जो कोरोना वायरस पर आधारित है. उन्होंने 130 मिनट की फिल्म के डायलॉग लिखे हैं. मेकर्स फरवरी तक फिल्म के शेड्यूल को समाप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'फिल्म 'मनोहर पांडे' एक विशेष फिल्म है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक सार्वभौमिक अपील है और मुझे लगा कि यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू के लिए उपयुक्त होगी.'
पढ़ें : SC ने तांडव के अभिनेताओं, निर्माताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक को 'नगरकीर्तन', 'ज्येष्ठोपुत्रो', 'शब्दो', 'छोटोदर छोबी', 'अपूर पांचाली', 'जस्ट अदर लव स्टोरी' जैसी बहुप्रतिक्षित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.
(इनपुट - आईएएनएस)