हैदराबाद : बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' को देर-सवेर रिलीज डेट मिल ही गई. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दसवीं' का सोमवार (14 मार्च) को टीजर लॉन्च कर रिलीज डेट का एलान किया गया है. फिल्म बीते साल से तैयार हो रही है और कोविड-19 की वजह से बार-बार लटक रही थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा यामी गौतम और निमरत कौर भी अहम रोल में होंगी. फिल्म 7 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'एक छात्र दूसरे छात्र से...दसवीं के एक्जाम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं'.
टीजर की बात करें तो इसमें अभिषेक के किरदार का नाम गंगाराम चौधरी है जो ठेठ देसी अंदाज में यह कहता दिख रहा है कि ओ अपराधियों, ज्यादा शोर ना करिए इब से...मैं दसवीं की तैयारी कर रहा हूं, जेल से दसवीं करना है..म्हारा राइट टू एजुकेशन'.
सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' से तुषार जलोटा फिल्म निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें, फिल्म 'दसवीं' की अधिकतर उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जिसमें ताज नगरी आगरा और राजधानी लखनऊ भी शामिल है.
फिल्म को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन प्रोड्यूस किया है. अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म 'बॉब बिस्वास' (2021) में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : 43 की उम्र में दूसरी शादी करेंगी 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर, जानिए कौन हैं दूल्हा