ETV Bharat / sitara

अभिषेक बच्चन फिल्म 'लूडो' से साझा किया अपने कैरेक्टर का फर्स्ट लुक - ludo

अभिषेक बच्चन फिल्म 'लूडो' जल्द ही रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले अभिनेता ने फिल्म से अपने किरदार का लुक अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. जिसको उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

abhishek bachchan shares first look of his character bittu from ludo
अभिषेक बच्चन फिल्म 'लूडो' से साझा किया अपने कैरेक्टर का फर्स्ट लुक
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लूडो' की रिलीज से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म से अपने किरदार की एक झलक दिखाई है.

फिल्म में वह बिट्टू नाम का किरदार निभा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बिट्टू, मैं जो किरदार लूडो में निभा रहा हूं वह बेहद क्लासिक है. यह बाहर से कठोर और अंदर से नरम दिल वाला किरदार है. यह किरदार निभाना काफी चुनौती भरा था लेकिन उसके साथ ही काफी संतोषजनक भी. मैं आप सभी को इससे मिलवाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 'लूडो' 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी."

अभिषेक का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अभिषेक के इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए फराह खान लिखा, "आप पर यह टपोरी लुक हमेशा अच्छा लगता है, लव योर ईगो लुक." ऋतिक रोशन ने लिखा है, "अच्छे लग रहे हो."

बिपाशा बसु ने भी अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया, ऑल द बेस्ट."

हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में एक्‍टर पंकज त्रिपाठी भी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं राजकुमार राव का भी अंदाज ट्रेलर में देखने लायक है और उनको इस रूप में आपने पहले नहीं देखा होगा.

लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्‍म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्‍चन एक बच्‍ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्‍या मल्‍होत्रा और आदित्‍य रॉय कपूर प्‍यार में पड़े हुए द‍िख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्‍चा लि‍ए अपने पति को जेल तोड़कर न‍िकालने की बात करती द‍िख रही है. चौथी कहानी में एक्‍टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते द‍िख रहे हैं. इन सारे क‍िरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते द‍िख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

पढ़ें : बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में आएगी फिल्म

अनुराग बसु की यह फिल्म नेटफ‍िल‍िक्‍स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लूडो' की रिलीज से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म से अपने किरदार की एक झलक दिखाई है.

फिल्म में वह बिट्टू नाम का किरदार निभा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बिट्टू, मैं जो किरदार लूडो में निभा रहा हूं वह बेहद क्लासिक है. यह बाहर से कठोर और अंदर से नरम दिल वाला किरदार है. यह किरदार निभाना काफी चुनौती भरा था लेकिन उसके साथ ही काफी संतोषजनक भी. मैं आप सभी को इससे मिलवाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 'लूडो' 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी."

अभिषेक का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अभिषेक के इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए फराह खान लिखा, "आप पर यह टपोरी लुक हमेशा अच्छा लगता है, लव योर ईगो लुक." ऋतिक रोशन ने लिखा है, "अच्छे लग रहे हो."

बिपाशा बसु ने भी अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया, ऑल द बेस्ट."

हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में एक्‍टर पंकज त्रिपाठी भी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं राजकुमार राव का भी अंदाज ट्रेलर में देखने लायक है और उनको इस रूप में आपने पहले नहीं देखा होगा.

लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्‍म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्‍चन एक बच्‍ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्‍या मल्‍होत्रा और आदित्‍य रॉय कपूर प्‍यार में पड़े हुए द‍िख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्‍चा लि‍ए अपने पति को जेल तोड़कर न‍िकालने की बात करती द‍िख रही है. चौथी कहानी में एक्‍टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते द‍िख रहे हैं. इन सारे क‍िरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते द‍िख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

पढ़ें : बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में आएगी फिल्म

अनुराग बसु की यह फिल्म नेटफ‍िल‍िक्‍स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.