मुंबईः अभिनेता आयुष शर्मा और अभिनेत्री सई मांजरेकर नए म्यूजिक वीडियो 'मांझा' में साथ नजर आ रहे हैं.
रोमांटिक गाने को विशाल शर्मा ने गाया है और वह यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. म्यूजिक वीडियो को दिल्ली की लोकेशन्स पर शूट किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आयुष ने इस बारे में कहा, 'यह बहुत ही शानदार सफर रहा है. गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया. यह रूह को छू जाता है और उम्मीद है लोगों को गाना पसंद आएगा. पूरी टीम बहुत टैलेंटेड है और मैं हमेशा मांझा में सई के साथ काम करने के लिए उत्साहित था. पूरा अनुभव बहुत कमाल का है.'
पढ़ें- बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के तीसरे दिन इन हसीनाओं ने रैंप पर बिखेरा जलवा
दोनों एक्टर्स के फिल्म फ्रंट की बात करें तो, सई ने अपना डेब्यू सुपरस्टार सलमान खान स्टारर हिट फिल्म सीरीज दबंग के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' से किया था.
वहीं आयुष अब अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'क्वाथा' की तैयारियों में जुटे हैं. फिल्म में अभिनेता आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे इसे देशभर के कई हिस्सों में शूट किया गया है. फिल्म के बारे में एक खास बात यह भी है कि इससे बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
इसे ओम प्रकाश भट्ट, सुनील जैन, आदित्य जोशी, सुजॉय शंकरावर और आलोक ठाकुर निर्मित कर रहे हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)