ETV Bharat / sitara

आस्था का नया गाना 'वीडियो बना दे' रिलीज, थिरक उठेंगे आपके कदम - आस्था गिल का नया गाना वीडियो बना दे रिलीज

आस्था गिल का एक नया गाना 'वीडियो बना दे' रिलीज हो चुका है. जिसके लिए वह पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हैं. आस्था को उम्मीद है कि यह गाना इस मुश्किल घड़ी में थोड़ी सी आशा व खुशी जरूर लेकर आएगा.

Aastha gill, Aastha gill new song release, Aastha gill to spread cheer with vide bana de, Aastha gill new song video bna de, आस्था गिल, आस्था गिल का नया गाना वीडियो बना दे रिलीज, वीडियो बना दे
आस्था का नया गाना 'वीडियो बना दे' रिलीज, थिरक उठेंगे आपके कदम
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:20 PM IST

मुंबई : सिंगर आस्था गिल एक मस्ती भरे वेडिंग सॉन्ग 'वीडियो बना दे' के लिए सुख ई के साथ जुड़ी हैं और उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि गाना कोविड-19 महामारी की आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आशा की किरण और थोड़ी-बहुत खुशियां लेकर आएगा.

आस्था ने कहा, "मैं पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हूं. मुझे हमेशा से उनकागाना पसंद आया है और उनके साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया."

वह आगे कहती हैं, "यह एक वेडिंग सॉन्ग है, एक ऐसा गाना जिससे निश्चित रूप से आपके कदम थिरक उठेंगे. हमने लॉकडाउन से पहले इसे बनाया और फिल्माया है और इस मुश्किल घड़ी में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है थोड़ी सी आशा व खुशी, उम्मीद करती हूं कि वह यह गीत जरूर लेकर आएगा."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- 'बाहुबली-2' के तीन साल पूरे, प्रभास ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

सोनी म्यूजिक इंडिया ने सोमवार के दिन इस गाने को रिलीज किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : सिंगर आस्था गिल एक मस्ती भरे वेडिंग सॉन्ग 'वीडियो बना दे' के लिए सुख ई के साथ जुड़ी हैं और उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि गाना कोविड-19 महामारी की आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आशा की किरण और थोड़ी-बहुत खुशियां लेकर आएगा.

आस्था ने कहा, "मैं पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हूं. मुझे हमेशा से उनकागाना पसंद आया है और उनके साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया."

वह आगे कहती हैं, "यह एक वेडिंग सॉन्ग है, एक ऐसा गाना जिससे निश्चित रूप से आपके कदम थिरक उठेंगे. हमने लॉकडाउन से पहले इसे बनाया और फिल्माया है और इस मुश्किल घड़ी में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है थोड़ी सी आशा व खुशी, उम्मीद करती हूं कि वह यह गीत जरूर लेकर आएगा."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- 'बाहुबली-2' के तीन साल पूरे, प्रभास ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

सोनी म्यूजिक इंडिया ने सोमवार के दिन इस गाने को रिलीज किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.