मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान जल्द ही आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
आमिर ने ट्विटर पर इसे अपने प्रशंसकों संग साझा किया. इस छोटे से क्लिप में संगीतकार प्रीतम की एक धुन है. तस्वीर में फिल्म के शीर्षक को नीले आसमान में सफेद रंग से लिखा गया है और इसमें एक पंख भी मौजूद है.
इसके कैप्शन में आमिर ने लिखा, "क्या पता हम में है कहानी, या हैं कहानी में हम."
-
Kya pata hum mein hai kahani,
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ya hai kahaani mein hum... pic.twitter.com/mDMA21J51z
">Kya pata hum mein hai kahani,
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 6, 2019
ya hai kahaani mein hum... pic.twitter.com/mDMA21J51zKya pata hum mein hai kahani,
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 6, 2019
ya hai kahaani mein hum... pic.twitter.com/mDMA21J51z
Read More: बॉलीवुड लवर्स के लिए 2020 की ईद होगी खास, टकराएंगे अक्षय-सलमान
बता दें कि यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है. जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे.
वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में करीना भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.