मुंबई : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'जोकर' खूब धमाल मचा रही है. वहीं, इस फिल्म को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है. इस फिल्म का सब्जेक्ट काफी संवेदनशील था और फिल्म में मेंटल हेल्थ से जूझ रहे जोकर की कहानी को दिखाया गया था. जाहिर है, फिल्मों में मेंटल हेल्थ को लेकर काफी गंभीरता देखने को मिल रही है और मेंटल हेल्थ वीक 2019 के बीच सुपरस्टार आमिर खान ने भी एक पोस्ट शेयर किया है.
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ वीक 2019 पर आमिर खान ने इस मुद्दे पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि इमोशनल हाइजिन उतनी ही जरूरी है जितनी फिजिकल हाइजिन. अपने हालातों को लेकर जागरूक रहना और मुश्किल इमोशन्स को शेयर करने से स्ट्रेस कम होता है. फिजिकल एक्सरसाइज से भी तनाव को कम करने में काफी मदद मिलती है और तनाव से शुरूआत में ही डील करने से डिप्रेशन से बचा जा सकता है. कोई भी इंसान डिप्रेशन से प्रभावित हो सकता है. ऐसे मामलों में समय पर मदद लेनी बहुत जरूरी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर अपनी बात रखी हो. इससे पहले भी वे लोगों को मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरुक करते रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो आमिर खान अपनी फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर बेहद उम्मीद में थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. आमिर अब हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गंप में नजर आएंगे.
इस फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है और इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर खान नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए आमिर अपने वजन के साथ भी काफी प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए अमेरिका के मशहूर ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग भी की है.