चंडीगढ़ः सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में अमृतसर में अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर मस्ती करते हुए नजर आए और इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इनमें से गायक गिप्पी ग्रेवाल के बेटे संग उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है.
गिप्पी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें आमिर उनके नन्हे बेटे गुरबाज के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
हरियाली के बैकग्राउंड के बीचो-बीच आमिर नीले रंग की धारीदार पोलो शर्ट में दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारी तस्वीर है.'
पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम: राधिका ने हलवाई बन किया फिल्म को प्रमोट, लड्डू बनाती आईं नजर
एक ने लिखा, 'कितने साधारण अभिनेता हैं.'
आमिर शनिवार को 55 साल के होने वाले हैं और अपना जन्मदिन वह काम करते हुए बिताएंगे. वह फिलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम भूमिका में हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें अभी से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में जुट गए हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार को जन्मदिन मुबारक हो.'
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अमेरिकन सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में देखना काफी रोचक होगा. 'लाल सिंह चड्ढा' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
(इनपुट्स-आईएएनएस)