मुंबई : पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस के कहर से हर शख्स खौफ में हैं. लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में लोगों की भारी डिमांड के बाद एक बार फिर से 80 और 90 दशक में दूरदर्शन पर आने वाले कार्यक्रमों को शुरू किया गया. 'रामायण', 'महाभारत', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'सर्कस' के बाद टेलीविजन के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि दूरदर्शन पर आने वाला सुपरहीरो 'शक्तिमान' भी एक बार फिर से शुरू होने वाला है.
जी हां, दरअसल, 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'रामायण' और 'महाभारत' की शुरुआत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
इसके बाद वह कहते हैं, 'मैं आपको एक और अच्छी खबर सुनाने जा रहा हूं कि जल्द ही आपका फेवरेट धारावाहिक 'शक्तिमान' भी शुरू होने जा रहा है. कब और कितने बजे.. ये आपको जल्द पता चल जाएगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि 'शक्तिमान' का प्रसारण दूरदर्शन पर 1997 में हुआ था और इसे भारत का पहला सुपरहीरो माना जाता है. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. सीरियल के आखिरी में बच्चों को सीख देना और अच्छी आदतों के बारे में बताना, इसकी खासियत थी. ये शो करीब 8 सालों तक चला और लोगों के दिलों में बस गया.
गौरतलब है कि दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामानंद सागर का रामायण और बी आर चोपड़ा का महाभारत धारावाहिक शुरू किया गया है. इन सीरियल्स को लेकर दर्शकों का क्रेज इतना जबरदस्त रहा कि ट्विटर पर पूरे दिन #Ramayan और #Mahabharat ट्रेंड करता रहा. लोगों ने सोशल मीडिया पर इन शोज के रिटेलिकास्ट होने पर खुशी भी जाहिर की.