ETV Bharat / sitara

विजय सेतुपति ने छोड़ी मुरलीधरन की बायोपिक, बेटी को मिली रेप की धमकी

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति ने क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की बेटी का रेप करने की धमकी तक दे डाली है.

800 row, Rape threat against Tamil actor Vijay Sethupathi's minor daughter
'800' से अपना नाम वापस लेने पर विजय सेतुपति की बेटी को मिली रेप की धमकी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 12:32 PM IST

मुंबई : साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने हाल ही में मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म '800' से एग्जिट लिया, जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

उनके अलावा उनके परिवार को भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. हद तो तब हो गई जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की बेटी का बलात्कार करने की धमकी दे डाली.

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया और पूछा कि हम किस तरह के समाज में रहते हैं.

सिंगर ने ट्वीट कर उस यूजर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि हर झगड़े का खामियाजा महिलाओं और बच्चों को क्यों भुगतना पड़ता है?

सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम किस तरह के बेहूदा सोसाइटी में रहते हैं? शांतिपूर्वक देखते जाए जब ये सब होता है? मर्दों को किस तरह से बड़ा किया जाता है कि वो खुलेआम बलात्कार की धमकी दे दें? ऐसा क्यों होता है कि जब बड़े जानवरों जैसे लड़ते हैं तो महिलाओं और बच्चों को सहना पड़ता है? शर्म है आप सब पर जो ये करते हैं हैं और इस सब देखने के बावजूद भी शांत रहते हैं.'

मालूम हो कि श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' में इसके मुख्य अभिनेता विजय सेतुपति ने अपना नाम वापस ले लिया है. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी से तमिलनाडु की राजनीति गरम हो गई थी और इस मामले में विजय सेतुपति का लगातार विरोध हो रहा था.

पढ़ें : डॉक्टर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, बोले-"ये स्टेप्स आपसे सीखना चाहता हूं"

कई राजनेताओं ने विजय से गुजारिश की थी कि वह इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दें. तमाम दिक्कतों के बाद विजय ने आखिर इस फिल्म से अपना नाम आखिर वापस कर ही लिया.

मुंबई : साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने हाल ही में मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म '800' से एग्जिट लिया, जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

उनके अलावा उनके परिवार को भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. हद तो तब हो गई जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की बेटी का बलात्कार करने की धमकी दे डाली.

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया और पूछा कि हम किस तरह के समाज में रहते हैं.

सिंगर ने ट्वीट कर उस यूजर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि हर झगड़े का खामियाजा महिलाओं और बच्चों को क्यों भुगतना पड़ता है?

सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम किस तरह के बेहूदा सोसाइटी में रहते हैं? शांतिपूर्वक देखते जाए जब ये सब होता है? मर्दों को किस तरह से बड़ा किया जाता है कि वो खुलेआम बलात्कार की धमकी दे दें? ऐसा क्यों होता है कि जब बड़े जानवरों जैसे लड़ते हैं तो महिलाओं और बच्चों को सहना पड़ता है? शर्म है आप सब पर जो ये करते हैं हैं और इस सब देखने के बावजूद भी शांत रहते हैं.'

मालूम हो कि श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' में इसके मुख्य अभिनेता विजय सेतुपति ने अपना नाम वापस ले लिया है. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी से तमिलनाडु की राजनीति गरम हो गई थी और इस मामले में विजय सेतुपति का लगातार विरोध हो रहा था.

पढ़ें : डॉक्टर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, बोले-"ये स्टेप्स आपसे सीखना चाहता हूं"

कई राजनेताओं ने विजय से गुजारिश की थी कि वह इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दें. तमाम दिक्कतों के बाद विजय ने आखिर इस फिल्म से अपना नाम आखिर वापस कर ही लिया.

Last Updated : Oct 20, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.