हैदराबाद : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर वर्ष 3 मई को किया जाता है, लेकिन पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.
कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मनोज बाजपेयी को हिंदी फिल्म 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. वहीं तमिल फिल्म 'असुरन' के लिए धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
पढ़ें : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान : 'छिछोरे' सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म, कंगना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
पूरा समारोह पीआईबी इंडिया के फेसबुक पेज के साथ-साथ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
पढ़ें : जयललिता के अंदाज में नजर आईं कंगना, इस दिन रिलीज होगा 'थलाइवी' का ट्रेलर
इस बार, फीचर फिल्म श्रेणी में 461 फिल्में और गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में 220 फिल्में थीं. 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' श्रेणी में 13 राज्यों 13 राज्यों ने हिस्सा लिया था. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार सिक्किम को मिला.
सुशांत सिंह राजपूत अभिनित फिल्म 'छीछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिला.