मुंबईः पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन 2 हफ्ते पहले अपने लॉन्च के साथ ही कंट्रोवर्सीस में फंसी हुई है. 'कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT)' समेत कई संगठनों ने शो के 'बेड फ्रेंड्स फॉरएवर' वाले कॉन्सेप्ट को लेकर शो पर अश्लील होने के आरोप लगाते हुए शो को बैन करने की मांग की थी.
रिपोर्टों को अनुसार इसी कड़ी में राजस्थान आधारित करणी सेना ने शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार शुक्रवार को सलमान खान के घर के बाहर से प्रोटेस्ट कर रहे 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
पढ़ें- बिग बॉस मुसीबत में! करणी सेना ने सलमान के शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
साथ ही उपदेश राणा नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें वह सलमान के घर के बाहर खड़ा होकर सलमान खान और शो के मेकर्स को 'बिग बॉस' द्वारा फैलाई जा रही अश्लीलता को बंद करने की वॉर्निंग दे रहा है.
-
आज मुंबई पहुंचकर, सलमान खान के घर से, सलमान खान को संदेश दिया है कि, 11 तारीख तक ,बिग बॉस से ,अश्लीलता बंद हो जाए, नहीं तो ,11 अक्टूबर को यहीं पर मेरा, धरना और अनशन होगा, रिट्वीट करके आप मेरा साहस और बढ़ाएं !@BeingSalmanKhan @UP_Silk @ZeeNews pic.twitter.com/lwF2JWiFuy
— उपदेश राणा (@UpdeshRana) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज मुंबई पहुंचकर, सलमान खान के घर से, सलमान खान को संदेश दिया है कि, 11 तारीख तक ,बिग बॉस से ,अश्लीलता बंद हो जाए, नहीं तो ,11 अक्टूबर को यहीं पर मेरा, धरना और अनशन होगा, रिट्वीट करके आप मेरा साहस और बढ़ाएं !@BeingSalmanKhan @UP_Silk @ZeeNews pic.twitter.com/lwF2JWiFuy
— उपदेश राणा (@UpdeshRana) October 8, 2019आज मुंबई पहुंचकर, सलमान खान के घर से, सलमान खान को संदेश दिया है कि, 11 तारीख तक ,बिग बॉस से ,अश्लीलता बंद हो जाए, नहीं तो ,11 अक्टूबर को यहीं पर मेरा, धरना और अनशन होगा, रिट्वीट करके आप मेरा साहस और बढ़ाएं !@BeingSalmanKhan @UP_Silk @ZeeNews pic.twitter.com/lwF2JWiFuy
— उपदेश राणा (@UpdeshRana) October 8, 2019