ETV Bharat / science-and-technology

WhatsApp News : व्हाट्सऐप से क्यों परेशान हैं कई भारतीय यूजर्स - singapore whatsapp payment

व्हाट्सऐप यूजर्स ट्विटर पर अपनी व्यथा सुना रहे हैं, व्हाट्सऐप के भारत में करीब 500 मिलियन यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल से परेशाान हैं. व्हाट्सऐप पर इसकी बाढ़ सी आ गई है, साथ ही आते हैं फेक मैसेज . WhatsApp Spam calls .

whatsapp business payment in singapore WhatsApp New Features
व्हाट्सऐप स्पैम कॉल
author img

By

Published : May 10, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : भारत में लाखों व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉलों से परेशाान हैं. ये WhatsApp spam calls ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आते हैं. साथ ही आते हैं फेक मैसेज. पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप पर इसकी बाढ़ सी आ गई है. यूजर्स ट्विटर पर अपनी व्यथा सुना रहे हैं. मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के भारत में करीब 500 मिलियन यूजर्स हैं. WhatsApp Spam calls .

Unacademy ग्रुप के संस्थापक Gaurav Munjal ने मंगलवार को पोस्ट किया, व्हाट्सऐप के साथ क्या हो रहा है? इतना स्पैम, इतना ज्यादा. एक सौरभ माथुर ने ट्वीट किया, व्हाट्सऐप बिजनेस एक बड़ी गलती थी. ब्रायन एक्टन (व्हाट्सएप के सह-संस्थापक) सही साबित हुए हैं. हालांकि मोबाइल नंबर इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया और इथियोपिया के कंट्री कोड दिखाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये कॉल वास्तव में इन्हीं देशों से आ रही हों.

इनमें से अधिकतर कॉल प्लस251 (Ethiopia), प्लस62 (Indonesia), प्लस254 (Kenya), प्लस84 (Vietnam) और अन्य देशों से आती हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया: मुझे हर दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अज्ञात नंबरों से व्हाट्सऐप पर मिस्ड कॉल मिलते रहते हैं. यह बहुत बुरा है, मुझे अपना फोन साइलेंट पर रखना पड़ता है. व्हाट्सऐप ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते फेक स्पैम कॉल्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

नई दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार Shivam Vij ने पोस्ट किया, यहां भी ऐसा ही है. महामारी जैसा लगता है. एटदरेटव्हाट्सऐप को हमें केवल अपने कांटैक्ट से कॉल प्राप्त करने की अनुमति देने की जरूरत है. एक अन्य प्रभावित व्हाट्सऐप यूजर ने कहा: मुझे वह (स्कैम कॉल) सुबह 5 बजे मिलते हैं. मेरा सुबह का अलार्म. एक अन्य ने लिखा, यह आपके लिए Jamtara Global (जामतारा ग्लोबल) है. एक और स्कैम जो दिख रहा है वह व्हाट्सऐप संदेशों के माध्यम से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करना है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Security Feature: व्हाट्सऐप नए सुरक्षा फीचर्स की घोषणा की, आइडेंटिटी की करेगा दोबारा जांच

नई दिल्ली : भारत में लाखों व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉलों से परेशाान हैं. ये WhatsApp spam calls ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आते हैं. साथ ही आते हैं फेक मैसेज. पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप पर इसकी बाढ़ सी आ गई है. यूजर्स ट्विटर पर अपनी व्यथा सुना रहे हैं. मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के भारत में करीब 500 मिलियन यूजर्स हैं. WhatsApp Spam calls .

Unacademy ग्रुप के संस्थापक Gaurav Munjal ने मंगलवार को पोस्ट किया, व्हाट्सऐप के साथ क्या हो रहा है? इतना स्पैम, इतना ज्यादा. एक सौरभ माथुर ने ट्वीट किया, व्हाट्सऐप बिजनेस एक बड़ी गलती थी. ब्रायन एक्टन (व्हाट्सएप के सह-संस्थापक) सही साबित हुए हैं. हालांकि मोबाइल नंबर इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया और इथियोपिया के कंट्री कोड दिखाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये कॉल वास्तव में इन्हीं देशों से आ रही हों.

इनमें से अधिकतर कॉल प्लस251 (Ethiopia), प्लस62 (Indonesia), प्लस254 (Kenya), प्लस84 (Vietnam) और अन्य देशों से आती हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया: मुझे हर दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अज्ञात नंबरों से व्हाट्सऐप पर मिस्ड कॉल मिलते रहते हैं. यह बहुत बुरा है, मुझे अपना फोन साइलेंट पर रखना पड़ता है. व्हाट्सऐप ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते फेक स्पैम कॉल्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

नई दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार Shivam Vij ने पोस्ट किया, यहां भी ऐसा ही है. महामारी जैसा लगता है. एटदरेटव्हाट्सऐप को हमें केवल अपने कांटैक्ट से कॉल प्राप्त करने की अनुमति देने की जरूरत है. एक अन्य प्रभावित व्हाट्सऐप यूजर ने कहा: मुझे वह (स्कैम कॉल) सुबह 5 बजे मिलते हैं. मेरा सुबह का अलार्म. एक अन्य ने लिखा, यह आपके लिए Jamtara Global (जामतारा ग्लोबल) है. एक और स्कैम जो दिख रहा है वह व्हाट्सऐप संदेशों के माध्यम से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करना है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Security Feature: व्हाट्सऐप नए सुरक्षा फीचर्स की घोषणा की, आइडेंटिटी की करेगा दोबारा जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.