ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर ने नहीं दी Monthly India Compliance Report, लिंक पर है पूडल की तस्वीर - Elon Musk

ट्विटर की ओर से भारतीय यूजर्स से जुड़ा मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. रिपोर्ट वाली लिंक पर है पूडल की तस्‍वीर दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Monthly India Compliance Report
ट्विटर
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : एलन मस्‍क के ट्विटर (अब एक्‍स) मई-जून अवधि के लिए अपनी मासिक भारत अनुपालन रिपोर्ट (Twitter Monthly India Compliance Report) प्रकाशित करने में विफल रहा है. इस रिपोर्ट में शिकायत के माध्यम से यूजर्स की शिकायतों और की गई कार्रवाई का विवरण शामिल होता है. साथ ही आईटी एक्ट 2021 के तहत ट्विटर के सक्रिय निगरानी प्रयासों से संबंधित जानकारी भी होती है.

मासिक रिपोर्ट अभी तक एक्स ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर प्रकाशित नहीं हुई है. आम तौर पर मेटा और व्हाट्सएप आदि जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की तरह ट्विटर की रिपोर्ट भी हर महीने की पहली तारीख को आ जाती है. मई-जून 2023 की अवधि के लिए आईटी नियम रिपोर्ट पर क्लिक करने पर संदेश मिलता है, 'ऐसा लगता है कि यह पृष्ठ मौजूद नहीं है. यहां आपकी परेशानी के लिए कुर्सी पर बैठे एक पूडल की तस्वीर है.'

कंपनी या मस्क ने अभी तक टिप्पणी नहीं की है या यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि रिपोर्ट क्यों गायब है. ट्विटर मई-जून 2021 से लगातार समय पर मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करता रहा है. यह पहली बार है कि रिपोर्ट नहीं आई है. सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (Intermediate Guidelines and Digital Media Code of Conduct) के नियम 4(1)(डी) के अनुपालन में, ट्विटर को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना आवश्यक है. एक्स ट्रांसपेरेंसी वेबसाइट पर उपलब्ध ट्विटर की अंतिम रिपोर्ट 26 अप्रैल 2023 से 25 मई 2023 के बीच की है.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : एलन मस्‍क के ट्विटर (अब एक्‍स) मई-जून अवधि के लिए अपनी मासिक भारत अनुपालन रिपोर्ट (Twitter Monthly India Compliance Report) प्रकाशित करने में विफल रहा है. इस रिपोर्ट में शिकायत के माध्यम से यूजर्स की शिकायतों और की गई कार्रवाई का विवरण शामिल होता है. साथ ही आईटी एक्ट 2021 के तहत ट्विटर के सक्रिय निगरानी प्रयासों से संबंधित जानकारी भी होती है.

मासिक रिपोर्ट अभी तक एक्स ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर प्रकाशित नहीं हुई है. आम तौर पर मेटा और व्हाट्सएप आदि जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की तरह ट्विटर की रिपोर्ट भी हर महीने की पहली तारीख को आ जाती है. मई-जून 2023 की अवधि के लिए आईटी नियम रिपोर्ट पर क्लिक करने पर संदेश मिलता है, 'ऐसा लगता है कि यह पृष्ठ मौजूद नहीं है. यहां आपकी परेशानी के लिए कुर्सी पर बैठे एक पूडल की तस्वीर है.'

कंपनी या मस्क ने अभी तक टिप्पणी नहीं की है या यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि रिपोर्ट क्यों गायब है. ट्विटर मई-जून 2021 से लगातार समय पर मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करता रहा है. यह पहली बार है कि रिपोर्ट नहीं आई है. सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (Intermediate Guidelines and Digital Media Code of Conduct) के नियम 4(1)(डी) के अनुपालन में, ट्विटर को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना आवश्यक है. एक्स ट्रांसपेरेंसी वेबसाइट पर उपलब्ध ट्विटर की अंतिम रिपोर्ट 26 अप्रैल 2023 से 25 मई 2023 के बीच की है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.