ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर में 42.6 प्रतिशत महिला कर्मचारी, 2025 तक 50 फीसद का लक्ष्य - Women working in twitter

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के कुल कर्मचारियों में 42.6 प्रतिशत महिलाएं हैं. इसी बीच कंपनी ने कहा है कि 2025 तक ट्विटर के गलोबल वर्कफोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी.

ट्विटर, महिलाएं
ट्विटर के ग्लोबल वर्कफोर्स में 42.6 प्रतिशत महिलाएं
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: ट्विटर ने कहा है कि 2025 तक गलोबल वर्कफोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल करने को लेकर वह सही दिशा में है और 2020 में कंपनी में 42.6 प्रतिशत महिलाएं हैं.

इसके 'इनक्लूजन एंड डाइवर्सिटी क्वार्टर4 2020' के अनुसार, वर्तमान में ट्विटर में 38.2 प्रतिशत महिलाएं लीडरशिप भूमिका में हैं और 25.8 प्रतिशत महिलाएं तकनीकी भूमिकाओं में हैं.

ट्विटर में इनक्लूजन-डाइवर्सिटी प्रमुख डलाना ब्रांड ने कहा, "एक कंपनी के रूप में हम नेतृत्व, पारदर्शिता, और जवाबदेही के लिए गहरी प्रतिबद्धताओं पर दोगुने मजबूत हुए हैं."

2019 में, ट्विटर ने एक इंटरनल डाइवर्सिटी डैशबोर्ड बनाया ताकि कोई भी ट्वीप सही समय में ट्रैक कर सकें कि कंपनी अपने वर्कफोर्स प्रतिनिधित्व लक्ष्यों के संबंध में कैसा परफॉर्म कर रही है.

ब्रांड ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "हमने हाल ही में डाइवर्सिटी डैशबोर्ड के संस्करण 3.0 को लॉन्च किया है जो नाटकीय रूप से इन मैट्रिक्स में पारदर्शिता को बढ़ाता है.

पढ़ें: वायरलेस कंप्यूटर के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन


(इनपुट - आईएएनएस)

नई दिल्ली: ट्विटर ने कहा है कि 2025 तक गलोबल वर्कफोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल करने को लेकर वह सही दिशा में है और 2020 में कंपनी में 42.6 प्रतिशत महिलाएं हैं.

इसके 'इनक्लूजन एंड डाइवर्सिटी क्वार्टर4 2020' के अनुसार, वर्तमान में ट्विटर में 38.2 प्रतिशत महिलाएं लीडरशिप भूमिका में हैं और 25.8 प्रतिशत महिलाएं तकनीकी भूमिकाओं में हैं.

ट्विटर में इनक्लूजन-डाइवर्सिटी प्रमुख डलाना ब्रांड ने कहा, "एक कंपनी के रूप में हम नेतृत्व, पारदर्शिता, और जवाबदेही के लिए गहरी प्रतिबद्धताओं पर दोगुने मजबूत हुए हैं."

2019 में, ट्विटर ने एक इंटरनल डाइवर्सिटी डैशबोर्ड बनाया ताकि कोई भी ट्वीप सही समय में ट्रैक कर सकें कि कंपनी अपने वर्कफोर्स प्रतिनिधित्व लक्ष्यों के संबंध में कैसा परफॉर्म कर रही है.

ब्रांड ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "हमने हाल ही में डाइवर्सिटी डैशबोर्ड के संस्करण 3.0 को लॉन्च किया है जो नाटकीय रूप से इन मैट्रिक्स में पारदर्शिता को बढ़ाता है.

पढ़ें: वायरलेस कंप्यूटर के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन


(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.