ETV Bharat / science-and-technology

5जी एक्सेस को ऑफ रखकर बचा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ : वेरिजोन - Verizon

अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचाना चाहते हैं, तो 5जी एक्सेस को ऑफ रखिए. अमेरिकी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता, वेरिजोन लोगों के कुछ ऐसी ही सलाह दे रहा है. वेरिजोन के हिसाब से अगर यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि उनके फोन की बैटरी पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से खत्म हो रही है, तो ऐसे में एलटीई को ऑन करने से बैटरी को बचाने में उन्हें मदद मिल सकती है.

how to save battery life,  स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ
5जी एक्सेस को ऑफ रखकर बचा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ: वेरिजोन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:40 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : दुनिया में 5जी नेटवर्क को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है, लेकिन अमेरिकी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता वेरिजोन ने लोगों को बैटरी लाइफ बचाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर 5जी एक्सेस को ऑफ रखने की सलाह दी है.

रविवार को किए एक ट्वीट में वेरिजोन सपोर्ट ने कहा कि अगर यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि उनके स्मार्टफोन की बैटरी पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से खत्म हो रही है, तो ऐसे में एलटीई को ऑन करने से बैटरी को बचाने में उन्हें मदद मिल सकती है.

जबकि वास्तविकता यह है कि एलटीई या 4जी को टर्न ऑन करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि 5जी को टर्न ऑफ होने के बाद यह स्वत: ही चालू हो जाएगा.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाभाविक रूप से वेरिजोन की तरफ से काफी सतर्कता बरती जा रही है ताकि अपने ग्राहकों को वास्तव में '5जी टर्न ऑफ' करने की बात न कहनी पड़े.

वेरिजोन ने 5जी नेटवर्क के लिए 45 अरब डॉलर खर्चे हैं, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी एटीएंडटी ने 23.4 अरब डॉलर खर्च किए हैं.

वेरिजोन के 5जी नेटवर्क द्वारा डीएसएस नामक एक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कई मामलों में एलटीई नेटवर्क से स्लो हैं, ऐसे में इसे रिप्लेस किए जाने का काम तेजी से जारी है.

साल 2021 में कंपनी ने एक बड़े 5जी प्लान की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी में हुआवे, साल के अखिर से पहले हो सकती हैं लॉन्च

(इनपुट-आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को : दुनिया में 5जी नेटवर्क को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है, लेकिन अमेरिकी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता वेरिजोन ने लोगों को बैटरी लाइफ बचाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर 5जी एक्सेस को ऑफ रखने की सलाह दी है.

रविवार को किए एक ट्वीट में वेरिजोन सपोर्ट ने कहा कि अगर यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि उनके स्मार्टफोन की बैटरी पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से खत्म हो रही है, तो ऐसे में एलटीई को ऑन करने से बैटरी को बचाने में उन्हें मदद मिल सकती है.

जबकि वास्तविकता यह है कि एलटीई या 4जी को टर्न ऑन करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि 5जी को टर्न ऑफ होने के बाद यह स्वत: ही चालू हो जाएगा.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाभाविक रूप से वेरिजोन की तरफ से काफी सतर्कता बरती जा रही है ताकि अपने ग्राहकों को वास्तव में '5जी टर्न ऑफ' करने की बात न कहनी पड़े.

वेरिजोन ने 5जी नेटवर्क के लिए 45 अरब डॉलर खर्चे हैं, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी एटीएंडटी ने 23.4 अरब डॉलर खर्च किए हैं.

वेरिजोन के 5जी नेटवर्क द्वारा डीएसएस नामक एक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कई मामलों में एलटीई नेटवर्क से स्लो हैं, ऐसे में इसे रिप्लेस किए जाने का काम तेजी से जारी है.

साल 2021 में कंपनी ने एक बड़े 5जी प्लान की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी में हुआवे, साल के अखिर से पहले हो सकती हैं लॉन्च

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.