ETV Bharat / science-and-technology

अमेजन पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यू

अमेजन पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर कई वेबसाइट्स फर्जी रिव्यू को बेच रही है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह वेबसाइट्स लोगों को नकली रिव्यू के बदले फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं. विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं. जो लोग फर्जी रिव्यू लिखते हैं उन्हें इस काम के लिए या तो पैसे मिलते हैं या प्रोडक्ट्स बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं.

अमेजन, फर्जी रिव्यू
अमेजन पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यू
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

लंदन: अमेजन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं. यह कहना है ब्रिटेन के कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' का. 'विच' को मिली जानकारी के आधार पर बीबीसी ने मंगलवार, फरवरी 16 को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इन नकली रिव्यू की कीमत 5 पाउंड प्रति रिव्यू होती है. बल्कि कुछ वेबसाइट तो थोक में फर्जी रिव्यू बेचती हैं. इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पता चला है कि ये वेबसाइट नकली रिव्यू के बदले लोगों को फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं.

बीबीसी ने अमेजन के प्रवक्ता को लिखा, "हम नकली रिव्यू को हटाते रहते हैं और ऐसे काम में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं."

वहीं कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं, जबकि थोक में रिव्यू खरीदने के पैकेज 620 (50 रिव्यू) पाउंड से शुरू होते हैं, जो कि 8,000 पाउंड (1,000 रिव्यू) तक जा सकते हैं.

'विच?' की रिर्पोट के अनुसार, जो लोग फर्जी रिव्यू लिखते हैं उन्हें इस काम के लिए या तो पैसे मिलते हैं या प्रोडक्ट्स बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं. अगर प्रोडक्ट्स फ्री नहीं मिलते, तौ अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है.
2019 में 'डेली मेल' की जांच पड़ताल से यह पता चला था की कुछ लोग फेक रिव्यू 15 यूरो में खरीद रहे थे.

जो कंपनियां सेलर्स को फेक रिव्यूज बेचती हैं, उन्हें यह पता चला की यह सेलर्स टेस्टर्स की एक फौज पर निर्भर होते है. यह टेस्टर्स, प्रोडक्ट्स खरीद कर चार या पांच स्टार का रिव्यू लिख देते हैं.

जांच पड़ताल से यह भी पता चला है कि इन टेस्टर्स को प्रोडक्ट्स खरीदने की कीमत भी वापस मिल जाती है. साथ ही इन्हें काम करने की फीस भी अलग से मिल जाती हैं.

टेस्टर्स द्वारा प्रोडक्ट्स इसलिए भी खरीदें जाते हैं जिससे यह रिव्यूज 'अमेजन वेरिफाइड परचेस' के तहत पोस्ट हो सकें.

पढे़ंः एप्पल एयरटैग्स और आईपैड प्रो मार्च में लॉन्च हो सकते हैं: रिपोर्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

लंदन: अमेजन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं. यह कहना है ब्रिटेन के कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' का. 'विच' को मिली जानकारी के आधार पर बीबीसी ने मंगलवार, फरवरी 16 को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इन नकली रिव्यू की कीमत 5 पाउंड प्रति रिव्यू होती है. बल्कि कुछ वेबसाइट तो थोक में फर्जी रिव्यू बेचती हैं. इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पता चला है कि ये वेबसाइट नकली रिव्यू के बदले लोगों को फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं.

बीबीसी ने अमेजन के प्रवक्ता को लिखा, "हम नकली रिव्यू को हटाते रहते हैं और ऐसे काम में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं."

वहीं कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं, जबकि थोक में रिव्यू खरीदने के पैकेज 620 (50 रिव्यू) पाउंड से शुरू होते हैं, जो कि 8,000 पाउंड (1,000 रिव्यू) तक जा सकते हैं.

'विच?' की रिर्पोट के अनुसार, जो लोग फर्जी रिव्यू लिखते हैं उन्हें इस काम के लिए या तो पैसे मिलते हैं या प्रोडक्ट्स बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं. अगर प्रोडक्ट्स फ्री नहीं मिलते, तौ अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है.
2019 में 'डेली मेल' की जांच पड़ताल से यह पता चला था की कुछ लोग फेक रिव्यू 15 यूरो में खरीद रहे थे.

जो कंपनियां सेलर्स को फेक रिव्यूज बेचती हैं, उन्हें यह पता चला की यह सेलर्स टेस्टर्स की एक फौज पर निर्भर होते है. यह टेस्टर्स, प्रोडक्ट्स खरीद कर चार या पांच स्टार का रिव्यू लिख देते हैं.

जांच पड़ताल से यह भी पता चला है कि इन टेस्टर्स को प्रोडक्ट्स खरीदने की कीमत भी वापस मिल जाती है. साथ ही इन्हें काम करने की फीस भी अलग से मिल जाती हैं.

टेस्टर्स द्वारा प्रोडक्ट्स इसलिए भी खरीदें जाते हैं जिससे यह रिव्यूज 'अमेजन वेरिफाइड परचेस' के तहत पोस्ट हो सकें.

पढे़ंः एप्पल एयरटैग्स और आईपैड प्रो मार्च में लॉन्च हो सकते हैं: रिपोर्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.