ETV Bharat / science-and-technology

भारत के विरोध के बीच वाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी के समर्थन में आए जुकरबर्ग

वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का भारत में विरोध जताए जाने के बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इस अपडेट में अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी के भी मैसेज की प्राइवेसी को नहीं छेड़ा जाएगा. जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी ने डेट को थोड़ा आगे कर दिया है, ताकि लोग इस अपडेट के बारे में पूरी तरह से समझ सकें.

whatsapp privacy policy, mark Zuckerberg
भारत के विरोध के बीच व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी के समर्थन में आए जुकरबर्ग
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है, जिसका मकसद अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ कमर्शियल यूजर्स के डेटा को साझा करना था. भारत सरकार ने भी इस नीति को वापस लेने के लिए वाट्सएप के सीईओ विल कैथार्क को पत्र लिखा था.

बुधवार को विश्लेषकों के साथ एक तिमाही अर्निग्स कॉल में जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी ने डेट को थोड़ा आगे कर दिया है, ताकि लोग इस अपडेट के बारे में पूरी तरह से समझ सकें.

जुकरबर्ग ने कहा, 'यह सारे मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, यानी कि आप क्या कहते हैं, उसे न ही हम देख सकते हैं और न ही सुन सकते हैं और न ही हम कभी ऐसा कर पाएंगे और ऐसा तब तक होगा जब तक कि आपने जिस इंसान को मैसेज भेजा है, उसने खुद न शेयर करना चाहा हो और अगर कोई बिजनेस ऐसा करना चाहता है तो ऐसे मैसेजेस को केवल हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा ही होस्ट किया जाएगा.'

वाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर हर दिन 17.5 करोड़ से अधिक लोग मैसेज करते हैं.

जुकरबर्ग ने आगे कहा, 'हम ऐसे बिजनेस टूल्स का विकास कर रहे हैं, जिसमें हमारे सुरक्षित होस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर बिजनेस स्टोर अपने वाट्सएप चैट को मैनेज कर पाएंगे और ऐसा उनकी मर्जी से ही होगा और इन वैकल्पिक अनुभवों को प्रदर्शित करने के लिए सेवा के मद्देनजर वाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने की हमारी प्रक्रिया जारी है.'

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली : फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है, जिसका मकसद अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ कमर्शियल यूजर्स के डेटा को साझा करना था. भारत सरकार ने भी इस नीति को वापस लेने के लिए वाट्सएप के सीईओ विल कैथार्क को पत्र लिखा था.

बुधवार को विश्लेषकों के साथ एक तिमाही अर्निग्स कॉल में जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी ने डेट को थोड़ा आगे कर दिया है, ताकि लोग इस अपडेट के बारे में पूरी तरह से समझ सकें.

जुकरबर्ग ने कहा, 'यह सारे मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, यानी कि आप क्या कहते हैं, उसे न ही हम देख सकते हैं और न ही सुन सकते हैं और न ही हम कभी ऐसा कर पाएंगे और ऐसा तब तक होगा जब तक कि आपने जिस इंसान को मैसेज भेजा है, उसने खुद न शेयर करना चाहा हो और अगर कोई बिजनेस ऐसा करना चाहता है तो ऐसे मैसेजेस को केवल हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा ही होस्ट किया जाएगा.'

वाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर हर दिन 17.5 करोड़ से अधिक लोग मैसेज करते हैं.

जुकरबर्ग ने आगे कहा, 'हम ऐसे बिजनेस टूल्स का विकास कर रहे हैं, जिसमें हमारे सुरक्षित होस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर बिजनेस स्टोर अपने वाट्सएप चैट को मैनेज कर पाएंगे और ऐसा उनकी मर्जी से ही होगा और इन वैकल्पिक अनुभवों को प्रदर्शित करने के लिए सेवा के मद्देनजर वाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने की हमारी प्रक्रिया जारी है.'

इनपुट-आईएएनएस

पढ़ेंः वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर बन रहे हैं मीम्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.