सैन फ्रांसिस्को : एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8K स्ट्रीमिंग की सेवा शुरू की गई है. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8K स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के संस्करणों पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.
इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8K स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है.
8K स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट.
कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पढ़ेंः रिकनेक्ट ने भारत में लॉन्च किया डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन