नई दिल्ली : फेसबुक ने भारत में उभर रहे अवसरों को भुनाने के लिए मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है. फेसबुक भारत में 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप पे लॉन्च कियाहै. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि रिलायंस जियो की साझेदारी देश में छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप के माध्यम से चीजों को खरीदने और बेचने में सक्षम बनाने का एक बड़ा अवसर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इस महीने कहा कि नया वाणिज्य मंच जियो मार्ट और व्हाट्सएप लाखों भारतीय छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के विकास के अवसरों को बनाने के लिए मिलकर काम करेगा.
अंबानी ने कंपनी की पहली वार्षिक आम बैठक में कहा, भारत में 400 मिलियन से अधिक व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हमारी साझेदारी के लिए अद्वितीय मूल्य लाते हैं.
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत में अवसरों को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि यह भागीदारी भारत में हजारों किराना दुकानों और छोटे व्यवसायों को व्हाट्सऐप पर लाने तथा कारोबार करने में मदद करेगी.
उन्होंने कहा, 'एक बार जब हम जियो के साथ भारत में इसे सिद्ध कर देंगे, हमारी योजना भारत में तथा अन्य देशों में और भागीदारों को साथ जोड़ने की है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत एक बड़ा अवसर है.'
जुकरबर्ग ने कहा कि भारत कंपनी के लिए तेज वृद्धि वाले व्यावसायिक अवसरों में से एक होगा.
उन्होंने कहा कि काफी सारे लोग, विशेषकर भारत में, व्हाट्सऐप का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा, 'भारत में छोटे व्यवसायों तथा व्यक्तिगत लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए खरीद-बिक्री में सक्षम बनाने के अपार अवसर हैं.हम उन्हें सक्षम बनाना चाहते हैं और इसकी शुरुआत भुगतान को सक्षम बनाने से होती है.'
फेसबुक ने अप्रैल में जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 5.7 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी.
जियो प्लेटफॉर्म्स तब से कई शीर्ष निवेशकों से पैसे जुटा चुकी है. गूगल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसे मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स अप्रैल से अब तक 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश जुटा चुकी है.