ETV Bharat / science-and-technology

सैमसंग ने सीईएस 2021 में लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जानें फीचर्स

सैमसंग के सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड्स की कई बेहतरीन तकनीकियों जैसे विजुअल डिस्प्ले, होम अप्लायंस, स्मार्ट होम और सॉफ्टवेयर एंड मोबाइल ऐप सीरीज में 110-इंच की माइक्रो एलईडी, सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स, जेटबॉट 90 एआई प्लस, स्मार्टथिंग्स कुकिंग आदि शामिल है. यह सभी प्रोडक्ट्स आपके जीवन को आसान और आरामदायक बनाते हैं.

Samsung, सीईएस 2021
सैमसंग ने सीईएस 2021 में लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सीईएस 2021 : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो, सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड्स डिस्प्ले श्रेणी में सैमसंग ने कई नए इनोवेशन्स पेश किए. इसमें ब्रांड-न्यू 110-इंच माइक्रो एलईडी, एक सफल प्रोडक्ट रहा जिसे बेस्ट ऑफ इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ. यूजर्स को इस 110-इंच माइक्रो एलईडी से अपनी स्पेस का सही ढ़ग से उपयोग कर सकते हैं, साथ ही उन्हें एक बेहतरीन विजुअल अनुभव भी मिलेगा.

110-इंच की माइक्रो एलईडी में एक माइक्रोलेड प्रोसेसर है. यह एक अच्छी इमेज क्वालिटी देता है.

सैमसंग ने 85 इंच का QN900A नियो क्यूएलईडी भी पेश किया. यह अपग्रेडेड एआई- पावर्ड अपस्कूलिंग क्वांटम प्रोसेसर है. इसमें नई लाइट सोर्स तकनीक और एलईडी बैकलाइट भी है. इन सभी तकनीकियों के चलते आप अपने कॉन्टेंट को उसके वास्तविक रूप में देखने का मजा ले सकते हैं.

स्मार्ट टीवी एक्सेसिबिलिटी, नई एआई तकनीकों और अन्य तकनीकी प्रगति पर आधारित है. नतीजतन, यूजर्स नई सुविधाओं जैसे कैप्शन मूविंग, साइन लैंग्वेज जूम और मल्टी-आउटपुट ऑडियो, आदि का आनंद ले सकते हैं.

सैमसंग के सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड विजेताओं में, कंपनी के कुछ नए घरेलू उपकरणों और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया है. नवीनतम इनोवेशन्स के साथ, यह किसी भी जीवन शैली के लिए बिल्कुल सही साबित हो सकते हैंः-

Samsung, सीईएस 2021
स्मार्ट होम अप्लायंसेस

सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर, यूजर्स अपने पसंदीदा रंग का चयन करके रेफ्रिजरेटर घर ला सकते हैं. यह कई रंगों और अलग-अलग फिनिश में आता है. इसमें फ्लेकसिबल स्टोरेज (समान रखने की जगह को घटाया और बढ़ाया जा सकता है) की सुविधा है. इसके अलावा, इसमें एक नया बेवरेज सेंटर भी है.

Samsung, सीईएस 2021
सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स, फैमिली हब फॉर 2021, WF8800A फ्रंट लोड वॉशर, सौजन्यः सैमसंग

फैमिली हब फॉर 2021, एक फूड मैनेजमेंट सेवा है. इसमें आप परिवार के साथ कई सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. 21.5 इंच एलईडी टचस्क्रीन, जिसे आप अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. यह सुविधाजनक खाना पकाने में सहायक है. इसके अलावा, आप इससे अपना मनोरंजन कर सकते हैं. मैसेज भी कर सकते हैं, आदि.

Samsung, सीईएस 2021
110-इंच की माइक्रो एलईडी, सौजन्यः सैमसंग

WF8800A फ्रंट लोड वॉशर में एक स्मार्ट डायल है. जिसका उपयोग करके यूजर्स यह जान सकते हैं कि कपड़ों को वॉश करने में कितना समय लगेगा. कपड़ों के हिसाब से वॉशिंग के तरीकों के बारे में बेहतर जानकारी देता है. बस, कपड़ों को WF8800A फ्रंट लोड वॉशर में डालिए और तनाव मुक्त हो जाइए.

JetBot 90 AI +, एक स्लीक(पतला) रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. इसमें एक सेल्फ-एम्प्टीइंग क्लीन स्टेशन (खुद से खाली हो जाता है) और फ्रंट कैमरा है. LiDAR और 3D सेंसर्स वाला यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर, चीजों को पहचान कर घर की सफाई में मदद करता है. चीजों को पहचानने की तकनीक इंटेल द्वारा संचालित है.

Samsung, सीईएस 2021
JetBot 90 AI +, जेट 95 कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम, सौजन्यः सैमसंग

जेट 95 कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम, इसमें बैटरी चार्जिंग स्टेशन के साथ एक ऑटोमेटिक डस्ट एम्प्टीइंग सिस्टम (अपने आप खाली हो जाता है) का फीचर है. जेट 95 सफाई करने की प्रक्रिया मे एक बदलाव ला सकता है.

स्लिम ओवर-द-रेंज (OTR) माइक्रोवेव, यह किचन की स्लैब पर आसनी से आ जाता है. इससे जगह का उचित इस्तेमाल होता है. यह 100W पर चलता है. इसमें पावर वेंटिलेशन सिस्टम भी है.

फ्रंट कंट्रोल स्लाइड-इन फ्लेक्स डुओ इंडक्शन रेंज, इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट डायल के साथ सिंपल रेंज कंट्रोल और एक इन-बिल्ट एयर फ्राई मोड है. इनसे खाना पकाना आसान हो जाता है. बिजली की खपत का कम होना भी संभव है. इसमें डुअल डोर (दो दरवाजे) भी हैं. इससे आप ओवन में एक ही समय में अलग-अलग चीजें पका सकते हैं.

सैमसंग वाटर प्यूरीफायर (फैमिली फॉसट/सेफ फॉसट), यह वाई-फाई और वॉइस इनेबल्ड है. दो फॉसट(नल) के साथ, यह बेहतर फिल्टरेशन की सुविधा देते हैं. इसे आप हॉरिजॉन्टली(आढ़ा) या वर्टिकली(लंबा) इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें रिमोट और स्मार्ट कंट्रोल की भी सुविधा है.

स्मार्टथिंग्स कुकिंग, यह व्हिस्क फूड एआई द्वारा संचालित है. स्मार्टथिंग्स कुकिंग यूजर्स के स्वाद और आहार से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, रेसिपी, मील प्लान, किराने की सूची बनाता है.

Samsung, सीईएस 2021
स्मार्टथिंग्स कुकिंग, सौजन्यः सैमसंग

पढे़ंः क्या वॉट्सएप का विकल्प बनेंगे सिग्नल या टेलीग्राम, जानें फीचर्स

सीईएस 2021 : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो, सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड्स डिस्प्ले श्रेणी में सैमसंग ने कई नए इनोवेशन्स पेश किए. इसमें ब्रांड-न्यू 110-इंच माइक्रो एलईडी, एक सफल प्रोडक्ट रहा जिसे बेस्ट ऑफ इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ. यूजर्स को इस 110-इंच माइक्रो एलईडी से अपनी स्पेस का सही ढ़ग से उपयोग कर सकते हैं, साथ ही उन्हें एक बेहतरीन विजुअल अनुभव भी मिलेगा.

110-इंच की माइक्रो एलईडी में एक माइक्रोलेड प्रोसेसर है. यह एक अच्छी इमेज क्वालिटी देता है.

सैमसंग ने 85 इंच का QN900A नियो क्यूएलईडी भी पेश किया. यह अपग्रेडेड एआई- पावर्ड अपस्कूलिंग क्वांटम प्रोसेसर है. इसमें नई लाइट सोर्स तकनीक और एलईडी बैकलाइट भी है. इन सभी तकनीकियों के चलते आप अपने कॉन्टेंट को उसके वास्तविक रूप में देखने का मजा ले सकते हैं.

स्मार्ट टीवी एक्सेसिबिलिटी, नई एआई तकनीकों और अन्य तकनीकी प्रगति पर आधारित है. नतीजतन, यूजर्स नई सुविधाओं जैसे कैप्शन मूविंग, साइन लैंग्वेज जूम और मल्टी-आउटपुट ऑडियो, आदि का आनंद ले सकते हैं.

सैमसंग के सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड विजेताओं में, कंपनी के कुछ नए घरेलू उपकरणों और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया है. नवीनतम इनोवेशन्स के साथ, यह किसी भी जीवन शैली के लिए बिल्कुल सही साबित हो सकते हैंः-

Samsung, सीईएस 2021
स्मार्ट होम अप्लायंसेस

सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर, यूजर्स अपने पसंदीदा रंग का चयन करके रेफ्रिजरेटर घर ला सकते हैं. यह कई रंगों और अलग-अलग फिनिश में आता है. इसमें फ्लेकसिबल स्टोरेज (समान रखने की जगह को घटाया और बढ़ाया जा सकता है) की सुविधा है. इसके अलावा, इसमें एक नया बेवरेज सेंटर भी है.

Samsung, सीईएस 2021
सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स, फैमिली हब फॉर 2021, WF8800A फ्रंट लोड वॉशर, सौजन्यः सैमसंग

फैमिली हब फॉर 2021, एक फूड मैनेजमेंट सेवा है. इसमें आप परिवार के साथ कई सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. 21.5 इंच एलईडी टचस्क्रीन, जिसे आप अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. यह सुविधाजनक खाना पकाने में सहायक है. इसके अलावा, आप इससे अपना मनोरंजन कर सकते हैं. मैसेज भी कर सकते हैं, आदि.

Samsung, सीईएस 2021
110-इंच की माइक्रो एलईडी, सौजन्यः सैमसंग

WF8800A फ्रंट लोड वॉशर में एक स्मार्ट डायल है. जिसका उपयोग करके यूजर्स यह जान सकते हैं कि कपड़ों को वॉश करने में कितना समय लगेगा. कपड़ों के हिसाब से वॉशिंग के तरीकों के बारे में बेहतर जानकारी देता है. बस, कपड़ों को WF8800A फ्रंट लोड वॉशर में डालिए और तनाव मुक्त हो जाइए.

JetBot 90 AI +, एक स्लीक(पतला) रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. इसमें एक सेल्फ-एम्प्टीइंग क्लीन स्टेशन (खुद से खाली हो जाता है) और फ्रंट कैमरा है. LiDAR और 3D सेंसर्स वाला यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर, चीजों को पहचान कर घर की सफाई में मदद करता है. चीजों को पहचानने की तकनीक इंटेल द्वारा संचालित है.

Samsung, सीईएस 2021
JetBot 90 AI +, जेट 95 कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम, सौजन्यः सैमसंग

जेट 95 कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम, इसमें बैटरी चार्जिंग स्टेशन के साथ एक ऑटोमेटिक डस्ट एम्प्टीइंग सिस्टम (अपने आप खाली हो जाता है) का फीचर है. जेट 95 सफाई करने की प्रक्रिया मे एक बदलाव ला सकता है.

स्लिम ओवर-द-रेंज (OTR) माइक्रोवेव, यह किचन की स्लैब पर आसनी से आ जाता है. इससे जगह का उचित इस्तेमाल होता है. यह 100W पर चलता है. इसमें पावर वेंटिलेशन सिस्टम भी है.

फ्रंट कंट्रोल स्लाइड-इन फ्लेक्स डुओ इंडक्शन रेंज, इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट डायल के साथ सिंपल रेंज कंट्रोल और एक इन-बिल्ट एयर फ्राई मोड है. इनसे खाना पकाना आसान हो जाता है. बिजली की खपत का कम होना भी संभव है. इसमें डुअल डोर (दो दरवाजे) भी हैं. इससे आप ओवन में एक ही समय में अलग-अलग चीजें पका सकते हैं.

सैमसंग वाटर प्यूरीफायर (फैमिली फॉसट/सेफ फॉसट), यह वाई-फाई और वॉइस इनेबल्ड है. दो फॉसट(नल) के साथ, यह बेहतर फिल्टरेशन की सुविधा देते हैं. इसे आप हॉरिजॉन्टली(आढ़ा) या वर्टिकली(लंबा) इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें रिमोट और स्मार्ट कंट्रोल की भी सुविधा है.

स्मार्टथिंग्स कुकिंग, यह व्हिस्क फूड एआई द्वारा संचालित है. स्मार्टथिंग्स कुकिंग यूजर्स के स्वाद और आहार से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, रेसिपी, मील प्लान, किराने की सूची बनाता है.

Samsung, सीईएस 2021
स्मार्टथिंग्स कुकिंग, सौजन्यः सैमसंग

पढे़ंः क्या वॉट्सएप का विकल्प बनेंगे सिग्नल या टेलीग्राम, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.