ETV Bharat / science-and-technology

शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट - Xiaomi phones

अन्य सुविधाओं के साथ डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने इन-हाउस एंड्रॉइड-आधारित स्किन, एमआईयूआई (MIUI) 12 के नवीनतम संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है.

MIUI फीचर लॉन्च
शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: एमआईयूआई MIUI इंडिया के एक ट्वीट के अनुसार MIUI 12 आइकन में बेहतर विवरण, नए कैलेंडर फीचर, एआई (AI) कॉलिंग, नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल्स, मल्टी-टास्किंग फीचर्स, एनिमेशन और वॉलपेपर के साथ स्मूथ एनिमेशन फीचर देगा.

एमआईयूआई (MIUI) कई महत्वपूर्ण अपडेट से गुजरा है. भारत के विशिष्ट फीचर्स जैसे पंचांग, ​​कॉपी ओटीपी, स्मार्ट आईआरसीटीसी एसएमएस, एमआईयूआई एसएमएस कॉलर आईडी आदि को हमारे एमआई फैंस ने काफी सराहा है.

शाओमी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी ने एक बयान में कहा कि इन सुविधाओं से एंड्रॉइड के अन्य फीचर से MIUI को अलग बनाता है.

शाओमी के नीचे दी गई सूची के फोन MIUI 12 पर उपलब्ध होगा.

Xiaomi phones, miui
शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

पढ़ेंः बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की

नई दिल्ली: एमआईयूआई MIUI इंडिया के एक ट्वीट के अनुसार MIUI 12 आइकन में बेहतर विवरण, नए कैलेंडर फीचर, एआई (AI) कॉलिंग, नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल्स, मल्टी-टास्किंग फीचर्स, एनिमेशन और वॉलपेपर के साथ स्मूथ एनिमेशन फीचर देगा.

एमआईयूआई (MIUI) कई महत्वपूर्ण अपडेट से गुजरा है. भारत के विशिष्ट फीचर्स जैसे पंचांग, ​​कॉपी ओटीपी, स्मार्ट आईआरसीटीसी एसएमएस, एमआईयूआई एसएमएस कॉलर आईडी आदि को हमारे एमआई फैंस ने काफी सराहा है.

शाओमी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी ने एक बयान में कहा कि इन सुविधाओं से एंड्रॉइड के अन्य फीचर से MIUI को अलग बनाता है.

शाओमी के नीचे दी गई सूची के फोन MIUI 12 पर उपलब्ध होगा.

Xiaomi phones, miui
शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

पढ़ेंः बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरे की नई रेंज लॉन्च की

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.