ETV Bharat / science-and-technology

शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को करेगा लॉन्च - लेटेस्ट टेक न्यूज

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए शाओमी 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.

Make in India, Mi 55-inch QLED TV
शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: टीवी जगत की उभरती तकनीक में क्यूएलईडी टीवी सबसे आगे हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए, शाओमी, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नयी ‘मेक इन इंडिया’ 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. 16 दिसंबर को इस टीवी के लॉन्च के साथ शाओमी, प्रीमियम टीवी सेगमेंट में अपनी जगह बना लेगा.

एमआई इंडिया के स्मार्ट टीवी के कैटगॉरी लीड, ईश्वर नीलकंठन ने कहा कि 55-इंच क्यूएलईडी टीवी, तकनीक और डिजाइन का एक अच्छा समावेश है. इसमें, यूजर्स को अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा. यह यूजर्स के लिए एक अच्छा अनुभव साबित हो सकता है.

क्यूएलईडीटीवी नयी और उभरती टीवी तकनीक में सबसे आगे हैं. यह प्रीमियम टीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता हैं.

नीलकंठन ने यह भी बताया, "2018 में, हमने एमआई टीवी 4 के साथ, भारत में अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जो 4.9 मिमी का दुनिया का सबसे पतला एलईडी टीवी था. हमने भारत में अपनी टीवी जर्नी को दो साल पूरे कर लिए हैं. क्यू2 2018 से, एमआई भारत का नंबर वन स्मार्ट टीवी ब्रांड बना हुआ है.''

एमआई टीवी, पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है जो विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. यह एमआई का अपना ओएस है. यह उपभोक्ता की इच्छा के अनुसार कॉन्टेंट का सुझाव देता है.

कंपनी के अनुसार, पैचवॉल, टीवी का सबसे व्यापक कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार सहित 23 से अधिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का आंनद ले सकते है. इतना ही नहीं, यह कॉन्टेंट 16 से अधिक भाषाओं में है. इस पैचवॉल तकनीक में 30 से अधिक अन्य विशेषताएं भी है.

शाओमी ने एक वर्चुअल इवेंट में एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी को लॉन्च किया. इसके फीचर्स इस प्रकार है:

  • 96% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और स्लिम मेटैलिक फ्रेम के साथ 55-इंच का डिस्प्ले
  • यह बिना रुकावट के बिल्कुल क्लियर विजुअल देता है.
  • इस क्यूएलईडी टीवी का फ्रेम, प्रीमियम एल्यूमीनियम अलॉय (मिश्र धातु) का बना होता है.
  • इसमें एक प्रीमियम मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन है.
  • इसे सैंडब्लास्ट और लेजर प्रोसेसिंग तकनीक से बनाया गया है. यह आपके टीवी डिजाइन को बेहतरीन बनाता है.
  • यह क्यूएलईडी टीवी, मैटेलिक स्टैंड के साथ आता है.
  • टीवी का बैक, कार्बन फाइबर टेक्सचर के साथ आता है. अगर आप इस क्यूएलईडी टीवी को टेबल पर रखना चाहते है, तो किसी भी एंगल से देखने पर, टीवी का लुक अच्छा ही दिखेगा.
    Make in India, Mi 55-inch QLED TV
    एमआई क्यूएलईडी टीवी के फीचर्स

एमआई क्यूएलईडी टीवी की पिक्चर क्वालिटी

एमआई इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर (एमआई टीवी) सुदीप साहू ने एमआई क्यूएलईडी टीवी की तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि क्यूएलईडी यानी क्वांटम डॉट पार्टिकल्स. इसका मतलब यह है कि बहुत ही छोटे नैनो पार्टिकल्स, जो ऊर्जा को सोखते हैं. साथ ही लाल, हरे और नीली लाइट देते हैं. यह रंग, जैसे होते हैं, वैसे ही दिखते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह एक खास बैकलाइट सिस्टम के रंगों की तुलना में एक छोटे वेवलेंथ को कैप्चर कर लेते हैं. जिस कारण टीवी में 100% एनटीएससी क्लर गैप तक क्लर स्पेक्ट्रम मिलता है. जबकि आम टीवी केवल 72% एनटीएससी क्लर गैप के साथ आते हैं.

सिनमैटिक पिक्चर अनुभव के लिए, एमआई क्यूएलईडी टीवी में विविड पिक्चर इंजन है. यह आपको एक अच्छी पिक्चर क्वालिटी देने के लिए पैनल को ट्यून करता है.

  • एमआई क्यूएलईडी टीवी, 4K पैनल के साथ आता है. इसका मतलब है कि क्यूएलईडी टीवी के पिक्चर पिक्सल्स, फुल एचडी टीवी से 4 गुना ज्यादा हैं. अगर पिक्सल्स बेहतर हैं, तो क्वालिटी भी बेहतर होगी. यह आपको 4K यूएचडी( 3840X2160 पिक्सल्स) व्यूइंग अनुभव देता है.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी में एचडीआर कोड सपोर्ट भी है. इनमें डॉल्बी विजन (पिक्चर को बिल्कुल वैसे ही दिखाता है, जैसा कि वह है), एचडीआर 10 (आपको ब्राइटनेस, कलर कॉन्ट्रास्ट और विजुअल्स के हर एक डिटेल्स को बताता है), एचडीआर 10+ (फ्रेम बाई फ्रेम विजुअल्स को कैप्चर करता है और रंगों को सही ढंग से दिखाता है) और एचएलजी (हाइब्रिड लॉग-गामा, यह अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है. साथ ही रंगो ​​की क्वालिटी को भी सही से दिखाता है.)
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी रिएलिटी फ्लो के साथ आता है. एमईएमसी चिप टीवी में ब्लर-फ्री विजुअल देता है. इससे आपको धुंधले विजुअल्स भी साफ दिखाई देगें.

एमआई क्यूएलईडी टीवी की साउंड क्वालिटी

सुदीप साहू का कहना है कि उन्होंने अब तक का सबसे अच्छा स्पीकर सिस्टम बनाया है. यह स्पीकर सामान्य एलईडी टीवी के स्पीकरों से दो गुना बेहतर है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि एमआई क्यूएलईडी टीवी के स्पीकर 233% बेहतर हैं. इस टीवी की स्पीकर कैविटी, दूसरी टीवी के आकार से 2.3 गुना अधिक है. इस टीवी में 1 लीटर की विशाल कैविटी है. जो साउंड अकोस्टिक्स के लिए जरुरी है. इससे, बेहतरीन साउंड आउटपुट मिलता है.

  • 4 मिड-रेंज स्पीकर्स और 2 ट्वीटर के साथ 6 स्पीकर सिस्टम, 30W पावर का आउटपुट देता है. यह सेंट्रलाइज्ड स्टीरियो साउंड सिस्टम एक अद्भुत ऑडियो अनुभव देता है.
  • 60 हर्ट्ज (कम बास के लिए) से 20 हर्ट्ज तक की (एक्शन-पैक फिल्म में हाई नोट्स के लिए) सबसे अच्छी फिक्वेंसी रेंज देता है. यह डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी को भी सपोर्ट करता है.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी के लिए किसी एक्सटर्नल स्पीकर की जरुरत नहीं होती है.

एमआई क्यूएलईडी टीवी पर कॉन्टेंट

  • इस टीवी में पैचवॉल कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म मौजूद है, जहां आप अपने पसंदीदा कॉन्टेंट को ऑनलाइन चैनलों और दूसरे स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्मस पर देख सकते हैं.आप आगे आने वाले शो के बारे में भी जान पाते हैं. इसके अलावा, एमआई क्यूएलईडी टीवी में दो और कॉन्टेंट प्लेटफार्म, डिस्कवरी + और लायंसगेट प्ले भी शामिल हैं. सुदीप साहू ने कहा कि आप 20 से अधिक कॉन्टेंट प्लेटफार्मस पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं.
  • इसमें वॉच लिस्ट फीचर भी मौजूद है, जहां आप एक ही जगह पर सभी अलग-अलग ऐप से लेकर, अपने पसंदीदा कार्यक्रमों की एक सूची बना सकते हैं. यह आपकी अपनी सुपर वॉच सूची होगी.

एमआई क्यूएलईडी टीवी के कुछ अन्य फीचर्स

  • एंड्रॉइड टीवी 10 के साथ आने वाली, पहली टीवी में से एक है, जिससे आपका इस क्यूएलईडी टीवी पर पिक्चर देखने का मजा दुगना हो जाएगा.
  • यह एंड्रॉइड टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आता है. जो आपको अपनी आवाज का उपयोग करके, एक साथ कई कार्यों को करने में मदद करेगा.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन भी है.
  • माडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर ए 55 प्रोसेसर (फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी), माली जी 52 एमपी 2 ग्राफिक्स के साथ आता है. पहले बनाए गए माली 450 की तुलना में, यह 6.8 गुना तेज काम करता है. इसकी बेहतरीन ऑडियो और पिक्चर क्वालिटी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
  • फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी में एचडीएमआई 2.1 कम्पेटिबल पोर्ट भी शामिल है. इसके अलावा, इसमें कई पोर्ट्स जैसे एचडीएमआई x 3, यूएसबी x 2, ऑप्टिकल x 1, 3.5 एमएम x 1 है.यह सभी अगली पीढ़ी के कंसोल को सपोर्ट करते हैं.
  • ई-एआरसी सपोर्ट (फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी) से हाई फिडेलिटी(अच्छी और बेहतरीन) साउंड मिलती है. यह 5.1 और 7.1 सराउंड सिस्टम्स के लिए बढ़िया है.
  • यह एमआई क्यूएलईडी टीवी, ALLM के साथ आता है. ऑटो स्विच टू गेम मोड से आप अपने पीसी या गेमिंग कंसोल को गेम मोड में बदल सकते हैं. नतीजा आप अपने गेम्स, बिना किसी रुकावट के खेल सकते हैं.
  • कनेक्टिविटी के लिए, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है.

सुदीप साहू ने तीन नए फीचर्स के साथ एमआई रिमोट के बारे में भी बताया; एमआई क्विक म्यूट, एमआई क्विक सेटिंग्स और एमआई क्विक वेक.

  • एमआई क्विक म्यूट से, वॉल्यूम डाउन-की को डबल टैप करें और टीवी को किसी भी स्क्रीन से म्यूट मोड में लाएं.
  • एमआई क्विक सेटिंग्स से, एमआई बटन को लंबे समय तक दबाकर, आप पिक्चर क्वालिटी, साउंड सेटिंग्स, आदि जैसी सेटिंग्स में ढेर सारे बदलाव कर सकते हैं.
  • एमआई क्विक वेक, आपको 5 सेकंड से कम समय में टीवी को फिर से शुरू करने में मदद करता है.

एमआई क्यूएलईडी टीवी की कीमत 54,999 रुपये है. इसकी बिक्री 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. यह टीवी mi.com, Mi Home, Mi Studio पर उपलब्ध होगा. इसे जल्द ही एमआई ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ेंः शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

हैदराबाद: टीवी जगत की उभरती तकनीक में क्यूएलईडी टीवी सबसे आगे हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए, शाओमी, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नयी ‘मेक इन इंडिया’ 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. 16 दिसंबर को इस टीवी के लॉन्च के साथ शाओमी, प्रीमियम टीवी सेगमेंट में अपनी जगह बना लेगा.

एमआई इंडिया के स्मार्ट टीवी के कैटगॉरी लीड, ईश्वर नीलकंठन ने कहा कि 55-इंच क्यूएलईडी टीवी, तकनीक और डिजाइन का एक अच्छा समावेश है. इसमें, यूजर्स को अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा. यह यूजर्स के लिए एक अच्छा अनुभव साबित हो सकता है.

क्यूएलईडीटीवी नयी और उभरती टीवी तकनीक में सबसे आगे हैं. यह प्रीमियम टीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता हैं.

नीलकंठन ने यह भी बताया, "2018 में, हमने एमआई टीवी 4 के साथ, भारत में अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जो 4.9 मिमी का दुनिया का सबसे पतला एलईडी टीवी था. हमने भारत में अपनी टीवी जर्नी को दो साल पूरे कर लिए हैं. क्यू2 2018 से, एमआई भारत का नंबर वन स्मार्ट टीवी ब्रांड बना हुआ है.''

एमआई टीवी, पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है जो विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. यह एमआई का अपना ओएस है. यह उपभोक्ता की इच्छा के अनुसार कॉन्टेंट का सुझाव देता है.

कंपनी के अनुसार, पैचवॉल, टीवी का सबसे व्यापक कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार सहित 23 से अधिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का आंनद ले सकते है. इतना ही नहीं, यह कॉन्टेंट 16 से अधिक भाषाओं में है. इस पैचवॉल तकनीक में 30 से अधिक अन्य विशेषताएं भी है.

शाओमी ने एक वर्चुअल इवेंट में एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी को लॉन्च किया. इसके फीचर्स इस प्रकार है:

  • 96% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और स्लिम मेटैलिक फ्रेम के साथ 55-इंच का डिस्प्ले
  • यह बिना रुकावट के बिल्कुल क्लियर विजुअल देता है.
  • इस क्यूएलईडी टीवी का फ्रेम, प्रीमियम एल्यूमीनियम अलॉय (मिश्र धातु) का बना होता है.
  • इसमें एक प्रीमियम मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन है.
  • इसे सैंडब्लास्ट और लेजर प्रोसेसिंग तकनीक से बनाया गया है. यह आपके टीवी डिजाइन को बेहतरीन बनाता है.
  • यह क्यूएलईडी टीवी, मैटेलिक स्टैंड के साथ आता है.
  • टीवी का बैक, कार्बन फाइबर टेक्सचर के साथ आता है. अगर आप इस क्यूएलईडी टीवी को टेबल पर रखना चाहते है, तो किसी भी एंगल से देखने पर, टीवी का लुक अच्छा ही दिखेगा.
    Make in India, Mi 55-inch QLED TV
    एमआई क्यूएलईडी टीवी के फीचर्स

एमआई क्यूएलईडी टीवी की पिक्चर क्वालिटी

एमआई इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर (एमआई टीवी) सुदीप साहू ने एमआई क्यूएलईडी टीवी की तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि क्यूएलईडी यानी क्वांटम डॉट पार्टिकल्स. इसका मतलब यह है कि बहुत ही छोटे नैनो पार्टिकल्स, जो ऊर्जा को सोखते हैं. साथ ही लाल, हरे और नीली लाइट देते हैं. यह रंग, जैसे होते हैं, वैसे ही दिखते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह एक खास बैकलाइट सिस्टम के रंगों की तुलना में एक छोटे वेवलेंथ को कैप्चर कर लेते हैं. जिस कारण टीवी में 100% एनटीएससी क्लर गैप तक क्लर स्पेक्ट्रम मिलता है. जबकि आम टीवी केवल 72% एनटीएससी क्लर गैप के साथ आते हैं.

सिनमैटिक पिक्चर अनुभव के लिए, एमआई क्यूएलईडी टीवी में विविड पिक्चर इंजन है. यह आपको एक अच्छी पिक्चर क्वालिटी देने के लिए पैनल को ट्यून करता है.

  • एमआई क्यूएलईडी टीवी, 4K पैनल के साथ आता है. इसका मतलब है कि क्यूएलईडी टीवी के पिक्चर पिक्सल्स, फुल एचडी टीवी से 4 गुना ज्यादा हैं. अगर पिक्सल्स बेहतर हैं, तो क्वालिटी भी बेहतर होगी. यह आपको 4K यूएचडी( 3840X2160 पिक्सल्स) व्यूइंग अनुभव देता है.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी में एचडीआर कोड सपोर्ट भी है. इनमें डॉल्बी विजन (पिक्चर को बिल्कुल वैसे ही दिखाता है, जैसा कि वह है), एचडीआर 10 (आपको ब्राइटनेस, कलर कॉन्ट्रास्ट और विजुअल्स के हर एक डिटेल्स को बताता है), एचडीआर 10+ (फ्रेम बाई फ्रेम विजुअल्स को कैप्चर करता है और रंगों को सही ढंग से दिखाता है) और एचएलजी (हाइब्रिड लॉग-गामा, यह अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है. साथ ही रंगो ​​की क्वालिटी को भी सही से दिखाता है.)
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी रिएलिटी फ्लो के साथ आता है. एमईएमसी चिप टीवी में ब्लर-फ्री विजुअल देता है. इससे आपको धुंधले विजुअल्स भी साफ दिखाई देगें.

एमआई क्यूएलईडी टीवी की साउंड क्वालिटी

सुदीप साहू का कहना है कि उन्होंने अब तक का सबसे अच्छा स्पीकर सिस्टम बनाया है. यह स्पीकर सामान्य एलईडी टीवी के स्पीकरों से दो गुना बेहतर है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि एमआई क्यूएलईडी टीवी के स्पीकर 233% बेहतर हैं. इस टीवी की स्पीकर कैविटी, दूसरी टीवी के आकार से 2.3 गुना अधिक है. इस टीवी में 1 लीटर की विशाल कैविटी है. जो साउंड अकोस्टिक्स के लिए जरुरी है. इससे, बेहतरीन साउंड आउटपुट मिलता है.

  • 4 मिड-रेंज स्पीकर्स और 2 ट्वीटर के साथ 6 स्पीकर सिस्टम, 30W पावर का आउटपुट देता है. यह सेंट्रलाइज्ड स्टीरियो साउंड सिस्टम एक अद्भुत ऑडियो अनुभव देता है.
  • 60 हर्ट्ज (कम बास के लिए) से 20 हर्ट्ज तक की (एक्शन-पैक फिल्म में हाई नोट्स के लिए) सबसे अच्छी फिक्वेंसी रेंज देता है. यह डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी को भी सपोर्ट करता है.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी के लिए किसी एक्सटर्नल स्पीकर की जरुरत नहीं होती है.

एमआई क्यूएलईडी टीवी पर कॉन्टेंट

  • इस टीवी में पैचवॉल कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म मौजूद है, जहां आप अपने पसंदीदा कॉन्टेंट को ऑनलाइन चैनलों और दूसरे स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्मस पर देख सकते हैं.आप आगे आने वाले शो के बारे में भी जान पाते हैं. इसके अलावा, एमआई क्यूएलईडी टीवी में दो और कॉन्टेंट प्लेटफार्म, डिस्कवरी + और लायंसगेट प्ले भी शामिल हैं. सुदीप साहू ने कहा कि आप 20 से अधिक कॉन्टेंट प्लेटफार्मस पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं.
  • इसमें वॉच लिस्ट फीचर भी मौजूद है, जहां आप एक ही जगह पर सभी अलग-अलग ऐप से लेकर, अपने पसंदीदा कार्यक्रमों की एक सूची बना सकते हैं. यह आपकी अपनी सुपर वॉच सूची होगी.

एमआई क्यूएलईडी टीवी के कुछ अन्य फीचर्स

  • एंड्रॉइड टीवी 10 के साथ आने वाली, पहली टीवी में से एक है, जिससे आपका इस क्यूएलईडी टीवी पर पिक्चर देखने का मजा दुगना हो जाएगा.
  • यह एंड्रॉइड टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आता है. जो आपको अपनी आवाज का उपयोग करके, एक साथ कई कार्यों को करने में मदद करेगा.
  • एमआई क्यूएलईडी टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन भी है.
  • माडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर ए 55 प्रोसेसर (फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी), माली जी 52 एमपी 2 ग्राफिक्स के साथ आता है. पहले बनाए गए माली 450 की तुलना में, यह 6.8 गुना तेज काम करता है. इसकी बेहतरीन ऑडियो और पिक्चर क्वालिटी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
  • फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी में एचडीएमआई 2.1 कम्पेटिबल पोर्ट भी शामिल है. इसके अलावा, इसमें कई पोर्ट्स जैसे एचडीएमआई x 3, यूएसबी x 2, ऑप्टिकल x 1, 3.5 एमएम x 1 है.यह सभी अगली पीढ़ी के कंसोल को सपोर्ट करते हैं.
  • ई-एआरसी सपोर्ट (फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी) से हाई फिडेलिटी(अच्छी और बेहतरीन) साउंड मिलती है. यह 5.1 और 7.1 सराउंड सिस्टम्स के लिए बढ़िया है.
  • यह एमआई क्यूएलईडी टीवी, ALLM के साथ आता है. ऑटो स्विच टू गेम मोड से आप अपने पीसी या गेमिंग कंसोल को गेम मोड में बदल सकते हैं. नतीजा आप अपने गेम्स, बिना किसी रुकावट के खेल सकते हैं.
  • कनेक्टिविटी के लिए, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है.

सुदीप साहू ने तीन नए फीचर्स के साथ एमआई रिमोट के बारे में भी बताया; एमआई क्विक म्यूट, एमआई क्विक सेटिंग्स और एमआई क्विक वेक.

  • एमआई क्विक म्यूट से, वॉल्यूम डाउन-की को डबल टैप करें और टीवी को किसी भी स्क्रीन से म्यूट मोड में लाएं.
  • एमआई क्विक सेटिंग्स से, एमआई बटन को लंबे समय तक दबाकर, आप पिक्चर क्वालिटी, साउंड सेटिंग्स, आदि जैसी सेटिंग्स में ढेर सारे बदलाव कर सकते हैं.
  • एमआई क्विक वेक, आपको 5 सेकंड से कम समय में टीवी को फिर से शुरू करने में मदद करता है.

एमआई क्यूएलईडी टीवी की कीमत 54,999 रुपये है. इसकी बिक्री 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. यह टीवी mi.com, Mi Home, Mi Studio पर उपलब्ध होगा. इसे जल्द ही एमआई ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ेंः शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.