नई दिल्ली : पिछले साल हिंदवेयर अप्लायंसेस ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के अत्याधुनिक तकनीक वाले अपने आईप्रो प्रोडक्ट रेंज के साथ स्मार्ट उपकरणों के क्षेत्र में कदम रखा था. आईप्रो रेंज (एकेलॉस प्रीमियम आईप्रो वाटर प्यूरीफायर, ऑप्टिमस आईप्रो चिमनी और ओन्डेव ईवो आईप्रो वॉटर हीटर) अब अपग्रेड हो गई है और इसमें अमेजन एलेक्सा के जरिए वॉयस कमांड का उपयोग करके पूरी तरह हैंड्स फ्री अनुभव लिया जा सकता है.
आईओटी के स्मार्ट हिंदवेयर उपकरणों को हिंदवेयर अप्लायंसेस ऐप के जरिए किसी भी समय कहीं से भी मैनेज किया जा सकता है. यह यूजर को बाहर से इन उपकरणों को ऑपरेट करने, निगरानी करने और कंट्रोल करने के लिए ऑटो डायग्नोज, ट्रबलशूट और रजिस्ट्रेशन सर्विस के अनुरोध को एक बटन टच करते ही मदद देगा.
ETV Bharat / science-and-technology
हिंदवेयर अप्लायंसेस ने कनेक्टेड होम्स के लिए लॉन्च की आईओटी की नई रेंज - आईओटी की नई रेंज
'हिंदवेयर अप्लायंसेस' के निर्माताओं सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड ने फ्यूचरिस्टिक, इंटेलिजेंट और कनेक्टेड घरेलू उपकरणों के साथ अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इसके लिए उसने एलारा आईप्रो वॉटर प्यूरिफायर और हिंदुस्तान एग्निस आईप्रो एयर प्यूरिफायर लॉन्च किया है. उत्पादों की कीमत क्रमश: 18,990 रुपये और 16,990 रुपये है. यह इवोक डॉट इन और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट - अमेजन इंडिया, दिल्ली/एनसीआर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
नई दिल्ली : पिछले साल हिंदवेयर अप्लायंसेस ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के अत्याधुनिक तकनीक वाले अपने आईप्रो प्रोडक्ट रेंज के साथ स्मार्ट उपकरणों के क्षेत्र में कदम रखा था. आईप्रो रेंज (एकेलॉस प्रीमियम आईप्रो वाटर प्यूरीफायर, ऑप्टिमस आईप्रो चिमनी और ओन्डेव ईवो आईप्रो वॉटर हीटर) अब अपग्रेड हो गई है और इसमें अमेजन एलेक्सा के जरिए वॉयस कमांड का उपयोग करके पूरी तरह हैंड्स फ्री अनुभव लिया जा सकता है.
आईओटी के स्मार्ट हिंदवेयर उपकरणों को हिंदवेयर अप्लायंसेस ऐप के जरिए किसी भी समय कहीं से भी मैनेज किया जा सकता है. यह यूजर को बाहर से इन उपकरणों को ऑपरेट करने, निगरानी करने और कंट्रोल करने के लिए ऑटो डायग्नोज, ट्रबलशूट और रजिस्ट्रेशन सर्विस के अनुरोध को एक बटन टच करते ही मदद देगा.