नई दिल्ली : ओप्पो ने रेनो सीरीज का पहले 5 जी स्मार्टफोन, ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी को भारत में लॉन्च कर दिया है. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी के फीचर्स इस प्रकार हैंः-
- यह सिंगल मेमोरी वेरिएंट, 8जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज में आता है.
- डिवाइस में एक 64MP मुख्य सेंसर, एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP मोनो सेंसर हैं.
- सामने की तरफ, स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है.
- स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर चलाता है.
- इसमें 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें बाईं ओर एक पंच-होल है.
- इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1080x2400 पिक्सल के रिजॉल्यूशन है.
- स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है.
- स्मार्टफोन में 4350एमएएच की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी की कीमत 35,990 रुपये है.
22 जनवरी से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उबलब्ध होगा.
इसके अलावा, कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स, एन्को एक्स को भी 9,990 रुपये में लॉन्च किया. यह इयरबड्स अंडाकार आकार के चार्जिंग केस के साथ आता है और ड्यूल-माइक नॉइज कैंसिलेशन का समर्थन करता है.
- ईयरबड्स में 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और 6 मिमी बैलन्स्ट मेम्ब्रेन ड्राइवर का उपयोग किया गया है.
- हर ईयरबड में 44एमएएच की बैटरी लगी है, वही चार्जिंग केस में 535एमएएच की बैटरी होती है.
- एएनसी फीचर ने दो मोड्स का समर्थन करता है- मैक्स नॉइज कैंसिलेशन और नॉइज कैंसिलेशन.
ओप्पो ने एन्को एक्स के अक्यूटिक्स पर ध्यान देने के लिए DynAudio लैब के साथ साझेदारी की है.
पढे़ंः भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगा ओप्पो एन्को एक्स वायरलेस ईयरफोन