ETV Bharat / science-and-technology

जियोनी ने बजट स्मार्टफोन एफ 8 नियो किया लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ 8 नियो लॉन्च किया है. इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है. यह डिवाइस तीन रंगों- ब्ल्यू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है.

Gionee F8 Neo, Features of Gionee F8 Neo
जियोनी ने बजट स्मार्टफोन एफ8 नियो भारत में किया लॉन्च, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्लीः जियोनी ने 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले के साथ अपना नया बजट स्मार्टफोन, जियोनी एफ 8 नियो भारत में लॉन्च किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियोनी उत्पादों को भारत में स्थित टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है. कंपनी देश में अपने सभी स्थानीय स्तर पर निर्माण करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. स्मार्टफोन श्रेणी में, जियोनी का इरादा उपभोक्ताओं को अनधिकृत यूआई और यूएक्स प्रदान करना है. जियोनी F8 नियो के फीचर्स इस प्रकार हैं: -

Gionee F8 Neo, Features of Gionee F8 Neo
जियोनी F8 नियो के फीचर्स
  • इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है.
  • इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8 एमपी का है और इसमें 5 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.
  • डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2 जीबी-32 जीबी रोम के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है.
  • इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
  • यह हैंडसेट, फेस अनलॉक स्लो मोशन, पैनोरामा, नाइट मोड, टाइम-लैप्स, बर्स्ट मोड, क्यूआर कोड, फेस ब्यूटी, आदि जैसे फीचर्स से भी लैस है.

पढ़ेंः 21 अक्टूबर को लॉन्च होगा iQOO U1x, जानें फीचर्स

नई दिल्लीः जियोनी ने 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले के साथ अपना नया बजट स्मार्टफोन, जियोनी एफ 8 नियो भारत में लॉन्च किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियोनी उत्पादों को भारत में स्थित टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है. कंपनी देश में अपने सभी स्थानीय स्तर पर निर्माण करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. स्मार्टफोन श्रेणी में, जियोनी का इरादा उपभोक्ताओं को अनधिकृत यूआई और यूएक्स प्रदान करना है. जियोनी F8 नियो के फीचर्स इस प्रकार हैं: -

Gionee F8 Neo, Features of Gionee F8 Neo
जियोनी F8 नियो के फीचर्स
  • इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है.
  • इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8 एमपी का है और इसमें 5 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.
  • डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2 जीबी-32 जीबी रोम के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है.
  • इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
  • यह हैंडसेट, फेस अनलॉक स्लो मोशन, पैनोरामा, नाइट मोड, टाइम-लैप्स, बर्स्ट मोड, क्यूआर कोड, फेस ब्यूटी, आदि जैसे फीचर्स से भी लैस है.

पढ़ेंः 21 अक्टूबर को लॉन्च होगा iQOO U1x, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.