नई दिल्ली : फेसबुक ने भारत में महामारी के समय मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए एक नया 'इमोशनल हेल्थ' नामक टूल लॉन्च किया है. मानसिक स्वास्थ्य अभियान के लिए भारत में भागीदार ओके टू टॉक, आईकॉल साइकोसोशल हेल्पलाइन (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) और द लाइव लव लाफ फाउंडेशन उपयोगकर्ताओं की स्थानीय आवश्यकताओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन और संसाधन प्रदान करेंगे.
फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष अजीत मोहन ने कहा कि फेसबुक एप पर मानसिक स्वास्थ्य दिवस से पहले लॉन्च किया गया हमारा कोविड-19 सूचना केंद्र और इमोशनल हेल्थ, लोगों को सुझाव और जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है. उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि हमने इंस्टाग्राम पर भागीदारों के साथ आठ नए वेलिंग गाइड भी लॉन्च किए हैं.
मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, इंस्टाग्राम ने अंडर 25 समुदाय और 'द आर्टिडोट' के साथ साझेदारी में 'द रियल टॉक' कॉन्टेंट सीरीज शुरू की. यह तीन-पार्ट वीडियो सीरीज है, जो 'द आर्टिडोट' के संस्थापक और एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता जोवेनी फेर्रेरा द्वारा होस्ट किया जाएगा.
मोहन ने कहा कि इमोशनल हेल्थ टूल, संसाधन और कम्यूनिटी गाइडलाइन सामाजिक मीडिया को सकारात्मक बनाने के लिए शक्तिशाली और आवश्यक घटक हैं. फिर भी अधिकांश बातचीत समुदाय के सदस्यों के बीच होती है.
पढे़ेंः जूम का नया फीचर, ऑनलाइन कक्षाओं को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 60 लाख से अधिक लोग 35,000 से अधिक सक्रिय समूहों का हिस्सा हैं, जो कि माइंडफुलनेस और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित हैं.
अजीत मोहन ने कहा कि हम अपनी भावनाओं के बारे में जानते हैं और अपने जीवन पर इस स्थिति के प्रभाव को भी स्वीकार करते हैं. इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट और किसी भी अवरोध के मदद के लिए पहुंचें.