हैदराबाद : माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला को 2019 में फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला. इसके बाद इस साल नडेला को ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन का सम्मान भी दिया गया था. इतना ही नहीं नडेला ने फोर्ब्स की इनोवेटिव लीडर्स की लिस्ट में शीर्ष 10 में जगह बनाई. वह छठवें स्थान पर थे.
1992 में सत्य नडेला ने अनुपमा नडेला से शादी में की. सत्य नेडला चार फरवरी, 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ बने. इनके पहले बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ थे.
सत्य नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 को एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम बुक्कापुरम नडेला युगांधर था. सत्य का पूरा नाम सत्य नारायण नडेला है. सत्य नडेला के पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. हैदराबाद से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद सत्य नडेला ने मणिपाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल ट्रेड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
सत्य नडेला का आज 53वां जन्मदिन है. नडेला ने 1988 में अमेरिका का रुख किया. इन्होंने अमेरिका जाकर विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी शिकागो से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स किया.
सत्य नडेला ने शिकागो यूनिवर्सिटी से ही स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई भी की है.