ETV Bharat / science-and-technology

2020 : भारत में लॉन्च हुए गैजेट्स, यहां देखें सूची

2020 में लॉन्च कुछ गैजेट्स के बारे में जानने के लिए, पढ़ें पूरी खबर.

2020 top gadgets, top gadgets launched in india
2020: भारत में लॉन्च हुए गैजेट्स, यहां देखें सूची
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद : 2020 में, भारत में लॉन्च हुए कुछ गैजेट्स इस प्रकार हैं.

सैमसंग के फ्लैगशिप 5 गैलेक्सी डिवाइस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दक्षिण कोरिया से स्ट्रीम किए गए वर्चुअल इवेंट में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20, गैलेक्सी नोट 20 Ultra (बढ़ाए गए S पेन के साथ) गैलेक्सी फोल्ड 2, गैलेक्सी टैब S7 और S7 + गैलेक्सी वॉच3 और गैलेकसी बडस लाइव डिवाइस लॉन्च किए. पूरा पढे़े

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी सी-11, जानें कीमत और फीचर्स

5000 mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ रियलमी आपके लिए लाया है. रियलमी सी 11 स्मार्टफ़ोन, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. पूरा पढे़ं

नोकिया ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 को यूरोप में लॉन्च किया. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च होगा रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो की सेल आज, जाने फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित 7 सीरीज स्मार्टफोन रियलमी 7 और 7 प्रो को क्वाड रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आप realme.com और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं.पूरा पढे़ं

रेडमी ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने चीन में अपनी पहली स्मार्टवॉच को लगभग 45 डॉलर में लॉन्च किया है. यह आराम की अवस्था में 30 दिनों तक हार्ट रेट को रिकॉर्ड करती है और हार्ट रेट अधिक होने पर चेतावनी भी दे सकती है. स्मार्टवॉच में 1.4-इंच (320x320 पिक्सल) स्क्वॉयर डिस्प्ले, 230 एमएएच की बैटरी, 120 वॉच फेस ऑप्शन आदि हैं.पूरा पढे़ं

कैनन का 'EOS C70' सिनेमा कैमरा भारत में हुआ लॉन्च

कैनन कंपनी के अनुसार 'EOS C70' सिनेमा कैमरा एक 4K सुपर 35 मिमी CMOS डीजीओ (डुअल गेन आउटपुट) सेंसर के साथ आता है, जिसका उद्देश्य हाई इमेज-क्वालिटी वाले 4K वीडियो को 4: 2: 2 (10-बिट) रंग में कैप्चर करना है.पूरा पढे़ं

रियलमी ने लांच किया नारजो 10ए डिवाइस

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने एक बयान में कहा है कि नारजो 10ए डिवाइस 9,999 रुपये में 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में अब उपलब्ध है. लोग इस डिवाइस को मंगलवार को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कुछ चुनिंदा राज्यों में इसे कुछ ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा. पूरा पढे़ं

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 'लीजन' सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप

टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में तीन नए प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. 'लीजन' सीरीज के ये लैपटॉप बेहतर प्रदर्शन, बेहतर कीबोर्ड तकनीक, उन्नत थर्मल दक्षता और दृश्य अनुभव देते हैं. पूरा पढे़ं

जानिए दस हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन के विषय में

रियलमी, रेडमी, नोकिया, मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन लॉन्च किए. इनके विषय में आपके हर सवाल का जवाब जानने के लिए देखें. पूरा पढ़ें

एप्पल ने टाइम फ्लाइज इवेंट में वॉच सीरिज 6, नए आईपैड की घोषणा की

15 सितंबर को टाइम फ्लाइज इवेंट में एप्पल ने वॉच एसई, वॉच सीरीज 6, आईपैड एयर, 8वीं पीढ़ी के आईपैड और एप्पल वन की नई सेवा लॉन्च करने की घोषणा की.एप्पल वॉच सीरिज 6 और एप्पल वॉच एसई अब भारत में नए खुले एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारों के लिए उपलब्ध होगें. पूरा पढ़ें

एप्पल ने पेश किया होमपॉड मिनी, जानें फीचर्स

एप्पल ने होमपॉड मिनी का भी अनावरण किया, जो होमपॉड परिवार में सबसे नया है. होमपॉड मिनी सफेद और स्पेस ग्रे रंगों में 9,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

लेनोवो ने भारत में एआई संचालित योगा स्लिम 7आई लैपटॉप किया लॉन्च

लेनोवो ने भारत में अपनी लोकप्रिय योगा सीरीज का एआई संचालित स्लिम 7आई लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की कीमत 79,990 से शुरू हो रही है. पूरा पढ़ें

बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ मेटपैड प्रो 5G टैबलेट

हुवावे ने हॉल ही में किरिन 820 चिपसेट द्वारा संचालित टैबलेट मेटपैड प्रो 5G का अनावरण किया है. मेटपैड प्रो 5G एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 10.1 पर चलता है और इसमें 8 एमपी फ्रंट और बैक कैमरा है.पूरा पढ़ें

सोनी ने 'ए7एस' तीन फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लॉन्च किया

सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपने अल्फा 7एस फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा सीरीज में अल्फा 7एस 3 का ऐलान किया है, जिसकी कीमत लगभग 2.61 लाख रुपये है.पूरा पढ़ें
सैमसंग ने लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर, मिल रहा है वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट

सैमसंग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हाइजीन को ध्यान में रखते हुए UV स्टेरिलाइजर लॉन्च किया है, जोकि 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और किटाणु को मारने में सक्षम है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

OnePlus 8T भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वनप्लस 8 टी में 120Hz फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले, 4500 एमएएच की बैटरी के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम है. कंपनी ने वनप्लस बड्स जेड की भी घोषणा की थी. जिसकी कुछ विशेषताएं इसप्रकार हैं, तीन घंटे के लिए 10 मिनट का चार्ज, 10 मिमी डाइनैमिक ड्राइवर, आदि.पूरा पढ़ें

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच

रेस्‍टोरेंट, रिटेल स्‍टोर्स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, सैलून आदि जैसे ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच की गई है.पूरा पढे़ं

हुआवे मेट 40 सीरीज हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

हुआवे मेट 40 प्रो संतुलन और समरूपता का एक बेहतरीन उदाहरण है. हुआवे मेट 40 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; यह WIF-Fi 6+ का समर्थन करता है, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है, तेजी से चार्ज होता है आदि. मेट 40 प्रो और प्रो + दोनों 24-कोर मेल-जी78 जीपीयू से लैस हैं. जो बेहतर यूजर अनुभव के लिए इन स्मार्टफोन को पहले से कहीं अधिक तेज और मजबूत बनाता है. हुआवे मेट 40 आरएस, उन्नत 5nm किरिन 9000 5G SoC, पॉर्श डिजाइन पर चलता है इसके अलावा यह फोन दो उत्तम फिनिश में आता है: सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट.पूरा पढे़ं

लावा ने पेश किया बजट स्मार्टफोन LAVA Z66, जानिए क्या हैं फीचर्स

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 लांच किया है जिसकी विशेषताओं के बारे कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी.पूरा पढे़ं

असुस ने लॉन्च की लैपटॉप की नई सीरीज, कीमत 51,990 रुपये से शुरू

ताइवानी कंपनी असुस ने लैपटॉप की नई सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में चार लैपटॉप, असुस जेनबुक फ्लिप एस UX371EA, असुस जेनबुक 14 UX435, असुस जेनबुक 13 UX325EA और असुस विवोबुक फ्लिप 14 TP470EA शामिल हैं. यह लैपटॉप्स कई फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे- परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी, अधिक स्टोरेज क्षमता, हल्का वजन, 4K यूएचडी व्यूइंग, विंडोज 10, हरमन कार्डन-प्रमाणित साउंड सिस्टम आदि.पूरा पढे़ं

एआर इंवेट में लॉन्च वनप्लस नॉर्ड की सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च किया गया है. जिसमें 4100 mAh की बैटरी है. यह बैटरी 30 मिनट में 70 फीसदी चार्ज हो जाएगी. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है. इसे एआर इवेंट में लॉन्च किया गया है.वनप्लस नॉर्ड की आज (21 सितंबर) दोपहर 2 बजे Amazon.in पर सेल है. पूरा पढे़ं

नोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13एमपी का प्राइमरी सेंसर और 4,500एमएएच की बैटरी है. नोकिया 2.4 चार दिसंबर से रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध होगा. पूरा पढे़ें

एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जानें फीचर्स

एप्पल ने अपना नए एयरपौड्स मैक्स पेश किया हैं. यह एप्पल का पहला वायरलेस ओवर-इयर एयरपौड है. एयरपॉड्स मैक्स एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स के ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है. पूरा पढे़ं

64MP रियर कैमरे वाला Vivo V20 लॉन्च, जानें फीचर्स

विवो ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन विवो वी20 को भारत में लॉन्च किया है. विवो वी20 एक लाइट और स्लिम फोन है, जिसमें 44MP आई ऑटोफोकस के साथ 4000एमएएच की बैटरी और 33W फ्लैशचार्ज है. पूरा पढे़ं

कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर के साथ आया लावा पल्स 1 जाने विशेषताएं

घरेलू मोबाइल हैंडसेट ब्रांड लावा ने 1,999 रुपये में एक संपर्क फोन 'लावा पल्स 1' के साथ संपर्क रहित थर्मामीटर का अनावरण किया.इस फोन की कुछ विशेषताएं इसप्रकार हैं; वीजीए कैमरा, 32GB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी, कॉन्टैक्ट्स को बचाने के लिए फोटो आइकन आदि. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M51, जानें फीचर्स

सैमसंग के अनुसार, 'मेक इन इंडिया' M51, ऑफिस-गोअर औरघर पर ऑनलाइन कक्षाओं में व्यस्त एक छात्र,सभी के लिए एक अच्छा उपकरण होगा. गैलेक्सी M51 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 7000mAh की बैटरी है. यह एक उद्योग-अग्रणी नवाचार है जो उन भारतीय के लिए है जो अपने मोबाइल डिवाइस का ज्यादा समय उपयोग कर रहे हैं. पूरा पढे़ं

नोकिया ने भारत में लॉन्च किए चार नए किफायती फोन

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत त्योहार के सीजन से पहले भारत में चार नए फोन लॉन्च किए हैं. इनके नाम हैं- नोकिया C3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150.पूरा पढे़ं

मोटोरोला ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस, जानें फीचर्स

लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 9,499 रुपये में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस लॉन्च किया.पूरा पढे़ं

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 4, सर्फेस प्रो 8 की तस्वीरें हुईं लीक

माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस लैपटॉप 4 के लॉन्च होने से पहले ही इन डिवाइसों की तस्वीरें और इनके आने की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. यह सभी डिवाइस, अगले साल की शुरुआत में आ सकते हैं. यह दोनों लैपटॉप, 11वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल के एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आएंगे.पूरा पढे़ं

भारत में Dell XPS 13 और XPS 15 प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

देश में Dell XPS 13 और XPS 15 प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च हुए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 1,44,807 रुपये है.पूरा पढे़ं

आईफोन 12 सीरीज के साथ एप्पल ने 5G युग में किया प्रवेश

5G युग में प्रवेश करते हुए एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नये स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जिसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल है.एप्पल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 अब प्री-ऑर्डर के लिए भारत में उपलब्ध है. पूरा पढे़ं

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन

ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने गत मंगलवार को भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.पूरा पढ़ें

गूगल ने लॉन्च किया नेस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर
गूगल ने स्लिमर प्रोफाइल और नए अपग्रेड की सूची के साथ बेहतर संगीत सुनने के अनुभव के लिए नया स्मार्ट स्पीकर नेस्ट ऑडियो लॉन्च किया है. इसके अलावा, गूगल ने इवेंट में अन्य हार्डवेयर समूह को भी लॉन्च किया है. जिसमें पिक्सल 4ए 5g, पिक्सल 5 और गूगल टीवी के साथ नया गूगल क्रोमकास्ट शामिल है. कंपनी ने एक सीमित अवधि के लिए ऑडियो स्मार्ट स्पीकर 'नेस्ट ऑडियो' 6,999 रुपये की कीमत पर एक लॉन्च किया. पूरा पढे़ें

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा
एप्पल के एयरटैग की तरह सैमसंग एक नए ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहा है. इसे गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम दिया गया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह करीबी डिवाइस पर नजर रखेगी. पूरा पढे़ें

सैमसंग ने लॉन्च की विंड-फ्री एसी की नई रेंज

सैमसंग की विंड-फ्री एसी की नई रेंज, 0.3 ㎛(माइक्रोमीटर) तक के अल्ट्रा-फाइन डस्ट को साफ करने में सक्षम है. साथ ही यह पहला ऐसा एसी है जो इंडस्ट्री के पहले आयनाइजर और पीएम 1.0 फिल्टर के साथ आता है. पूरा पढे़ें

Jabra ने लांच किया Elite 45h ऑन एयर हेडफोन

हेडफोन भारत में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Jabra Elite 45h on-ear लॉन्च किए गए हैं. कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अमितेश पुन्हानी ने कहा कि उत्पाद को रोजमर्रा के यात्रियों के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके यूजर्स चार्ज की चिंता किए बिना कभी भी बिना संगीत सुन सकते हैं और कॉल कर सकते हैं. पूरा पढ़ें

टेक्नो का नया स्मार्टफोन पोवा हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, टेक्नो ने नए प्रोडक्ट सीरीज 'पोवा' को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में स्पीड, परफॉर्मेस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है. पोवा में 6.8 इंच की डॉट-इन-डिस्प्ले, 6,000 एमएएच की बैटरी, 18 वॉर्ट फार्स्ट चार्ज सपोर्ट आदि है. पूरा पढे़ें

आसुस ने पेश किए नए गेमिंग लैपटॉप

ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज आसुस के रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने भारत में गेमिंग-केंद्रित लैपटॉप के अपने नवीनतम लाइनअप को लॉन्च करने की घोषणा की है.पूरा पढे़ें

रेडमी 9 पावर भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

एमआई इंडिया के सब-ब्रांड रेडमी इंडिया ने भारत में एक नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर लॉन्च किया है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 48MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है. इसके आलावा इस स्मार्टफोन में फुल एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, आदि फीचर्स हैं. पूरा पढे़ं

भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च

रियलमी ने एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च किया. जानें इनमें क्या है खास.पूरा पढ़ें

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, जानें फीचर्स

स्वदेशी ऑडियो सिस्टम और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड जेब्रोनिक्स ने साउंड बॉम्ब सीरीज के नए जेब-साउंड बॉम्ब क्यू और जेब-साउंड बॉम्ब क्यू प्रो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स में, हाई क्वालिटी की ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए क्वालकॉम एपीटीएक्स ऑडियो तकनीक है. यह स्टाइलिश वायरलेस ईयरबड्स मैट फिनिश में आते हैं. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 5 प्रो , जानिए क्या हैं फीचर्स?

टेक्नो ब्रांड ने भारत में एंट्री लेवल मिड रेंज स्मार्टफोन Tecno Spark 5 pro को लॉन्च कर दिया है. फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.पूरा पढे़ें

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले, वीवो वी 20 प्रो के कुछ फीचर्स हैं, जैसे कि 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी आदि. 29,990 रुपये की कीमत पर वी-20 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन पोको सी 3, जानें फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारतीय बाजार में एक लो बजट स्मार्टफोन पोको सी 3 लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 5000 एमएएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी और 6.53 इंच का एचडी + डिस्प्ले है.पूरा पढे़ं

सबसे सस्ता 6GB रैम वाला स्मार्टफोन पोको M2 भारत में लॉन्च

PowerFTW अब आपकी जेब पर भारी नहीं पढ़ेगा. अब आप POCOM2 के 6GB + 64GB को ₹10,999 में और 6GB + 128GB को ₹ 12,499 की कीमत पर खरीद सकते हैं.पोको M2 की सेल आज 12 बजे से है और यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा.पूरा पढे़ं

अमेजन के अगली पीढ़ी के फायर टीवी स्टिक और स्टिक लाइट के जानें फीचर्स

अमेजन ने अगली पीढ़ी के फायर टीवी स्टिक, फायर टीवी स्टिक लाइट की घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया व्यक्तिगत अनुभव है.पूरा पढे़ं

रियलमी नारजो 20 सीरीज लॉन्च, रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज, जानें फीचर्स

रियलमी नारजो 20, नारजो 20ए और नारजो 20 प्रो को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया. यह रियलमी नारजो 20 सीरीज एक युवा ब्रांड के रूप में उभर रहा है.रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज , यह स्मार्टफोन realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होंगा.पूरा पढे़ं


शाओमी के रेडमी स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

हृदय गति पर 24X7 नजर रखने वाला सुपरकोल रेडमी स्मार्ट बैंड अब नौ सितंबर को आपके हाथ पर होगा. इसमें 5 ATM वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ और भी बहुत कुछ है.पूरा पढे़ं

शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को करेगा लॉन्च

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए शाओमी 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढे़ं

शाओमी ने लॉन्च किए छह नए उत्पाद, जानें फीचर्स
2021 में आपको स्मार्ट लाइफ की तलाश है तो फिर आपका इंतजार खत्म हुआ. शाओमी ने टैगलाइन 'स्मार्टर लिविंग 2021' के तहत भारत मेंं छह नए उत्पादों की घोषणा की है. जिसमें एमआई वॉच रिवॉल्व, स्मार्ट बैंड 5, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर, एथलीश्योर शूज, स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट एलईडी बल्ब व्हाइट हैं.पूरा पढे़ं

हुआवे Y7a हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हुआवे ने एक नया स्मार्टफोन हुआवे Y7a लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 48 एमपी क्वाड एआई कैमरा, 6.67 "एफएचडी + डिस्प्ले, 22.5W हुआवे सुपरचार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो ए15 का नया वेरिएंट, जानें फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए 'ए15' स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9,490 रुपये है.पूरा पढे़ं

रियलमी 7i भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

रियलमी इंडिया और यूरोप के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माधव सेठ ने एक बयान में कहा कि रियलमी 7 सीरीज ने अपने आप को फिर से स्थापित किया और मिड-रेंज सेगमेंट में क्वाड-कैमरा सेगमेंट और सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले के साथ रियलमी 7i की लॉन्चिंग की. इसके साथ आने वाला रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन प्रशंसकों को बहुत उत्साहित करेगा.पूरा पढे़ं

सैमसंग गैलेक्सी एफ-41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

सैमसंग ने युवा पीढ़ी के उपभोक्ताओं की जीवन शैली के अनुकूल फुल-ऑन स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 41 की वैश्विक लॉन्च की घोषणा की है. फोन में दिनभर चलने वाली 6,000 एमएएच की बैटरी, तेज चार्जिंग, सिंगल-क्लिक सुविधा के साथ 64MP का कैमरा भी है.पूरा पढे़ं

एलजी ने लॉन्च किए एलजी विंग और एलजी वेल्वेट स्मार्टफोन्स, जानें खासियत

एलजी विंग, बड़े स्क्रीन कॉन्सेप्ट पर एक अलग टेक है. बॉक्स से बाहर, एलजी विंग एक पारंपरिक, आधुनिक स्मार्टफोन की तरह दिखता है, भले ही वह बहुत स्टाइलिश हो.पूरा पढे़ं

जियोनी ने बजट स्मार्टफोन एफ 8 नियो किया लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ 8 नियो लॉन्च किया है. इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है. यह डिवाइस तीन रंगों- ब्ल्यू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है.पूरा पढे़ं

जियोनी ने भारत में तीन नई स्मार्टवॉच लांच की

लंबे अंतराल के बाद स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी ने नई स्मार्टवॉच के साथ भारतीय बाजार में वापसी करते हुए कंपनी ने न्यू G-बडी वियरेबल और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो में तीन स्मार्ट लाइफ वॉच लांच की.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ सोनी ए8एच सीरीज का एचडीआर ओएलईडी टीवी

सोनी ने अपनी टीवी सीरीज ए8एच के एक नये 65-इंच 4के एचडीआर ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है. ए8एच सीरीज में 65-इंच 4के एचडीआर ओएलईडी टीवी में 4के एचडीआर पिक्चर प्रोसेसर X1 अल्टिमेट, हैंड्स-फ्री वॉइस सर्च, गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित, बास के लिए ट्विन सबवूफर्स आदि शामिल है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में अपना नया मिड-प्राइस रेंज स्मार्टफोन मोटो जी 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के एचडी विजन एचडीआर 10 डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज आदि हैं.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

मोटो जी9 पॅावर के फीचर्स हैं जैसे 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज,आदि. भारत में यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 15 दिसम्बर को होगी.पूरा पढे़ं

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन, जानें फीचर्स

शाओमी ने भारत में नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में 16:9 फुल एचडी (1920 x1080) डिस्प्ले, 720 पी एचडी वेब कैमरा, इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620 दी गई है, जो इसे मल्टी-टास्किंग के लिए एक आदर्श उपकरण बनाती है.पूरा पढे़ं

वीवो वी20 एसई भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वीवो ने भारत में अपनी वीवो वी20 सीरीज के नवीनतम संस्करण को 20,990 रुपये में एक नया स्मार्टफोन वीवो वी20 एसई लॉन्च किया.वी 20 एसई की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं; 8GB रैम और 128GB रोम, एक 4100mAh की बैटरी, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 48MP एआई ट्रिपल कैमरा आदि.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो G9 फोन, 48MP ट्रिपल कैमरा से लैस

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मोटो G9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. मेड इन इंडिया के तहत इस फोन को सबसे पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा. कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें.पूरा पढे़ं

हैदराबाद : 2020 में, भारत में लॉन्च हुए कुछ गैजेट्स इस प्रकार हैं.

सैमसंग के फ्लैगशिप 5 गैलेक्सी डिवाइस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दक्षिण कोरिया से स्ट्रीम किए गए वर्चुअल इवेंट में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20, गैलेक्सी नोट 20 Ultra (बढ़ाए गए S पेन के साथ) गैलेक्सी फोल्ड 2, गैलेक्सी टैब S7 और S7 + गैलेक्सी वॉच3 और गैलेकसी बडस लाइव डिवाइस लॉन्च किए. पूरा पढे़े

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी सी-11, जानें कीमत और फीचर्स

5000 mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ रियलमी आपके लिए लाया है. रियलमी सी 11 स्मार्टफ़ोन, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. पूरा पढे़ं

नोकिया ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 को यूरोप में लॉन्च किया. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च होगा रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो की सेल आज, जाने फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित 7 सीरीज स्मार्टफोन रियलमी 7 और 7 प्रो को क्वाड रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आप realme.com और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं.पूरा पढे़ं

रेडमी ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने चीन में अपनी पहली स्मार्टवॉच को लगभग 45 डॉलर में लॉन्च किया है. यह आराम की अवस्था में 30 दिनों तक हार्ट रेट को रिकॉर्ड करती है और हार्ट रेट अधिक होने पर चेतावनी भी दे सकती है. स्मार्टवॉच में 1.4-इंच (320x320 पिक्सल) स्क्वॉयर डिस्प्ले, 230 एमएएच की बैटरी, 120 वॉच फेस ऑप्शन आदि हैं.पूरा पढे़ं

कैनन का 'EOS C70' सिनेमा कैमरा भारत में हुआ लॉन्च

कैनन कंपनी के अनुसार 'EOS C70' सिनेमा कैमरा एक 4K सुपर 35 मिमी CMOS डीजीओ (डुअल गेन आउटपुट) सेंसर के साथ आता है, जिसका उद्देश्य हाई इमेज-क्वालिटी वाले 4K वीडियो को 4: 2: 2 (10-बिट) रंग में कैप्चर करना है.पूरा पढे़ं

रियलमी ने लांच किया नारजो 10ए डिवाइस

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने एक बयान में कहा है कि नारजो 10ए डिवाइस 9,999 रुपये में 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में अब उपलब्ध है. लोग इस डिवाइस को मंगलवार को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कुछ चुनिंदा राज्यों में इसे कुछ ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा. पूरा पढे़ं

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 'लीजन' सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप

टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में तीन नए प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. 'लीजन' सीरीज के ये लैपटॉप बेहतर प्रदर्शन, बेहतर कीबोर्ड तकनीक, उन्नत थर्मल दक्षता और दृश्य अनुभव देते हैं. पूरा पढे़ं

जानिए दस हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन के विषय में

रियलमी, रेडमी, नोकिया, मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन लॉन्च किए. इनके विषय में आपके हर सवाल का जवाब जानने के लिए देखें. पूरा पढ़ें

एप्पल ने टाइम फ्लाइज इवेंट में वॉच सीरिज 6, नए आईपैड की घोषणा की

15 सितंबर को टाइम फ्लाइज इवेंट में एप्पल ने वॉच एसई, वॉच सीरीज 6, आईपैड एयर, 8वीं पीढ़ी के आईपैड और एप्पल वन की नई सेवा लॉन्च करने की घोषणा की.एप्पल वॉच सीरिज 6 और एप्पल वॉच एसई अब भारत में नए खुले एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारों के लिए उपलब्ध होगें. पूरा पढ़ें

एप्पल ने पेश किया होमपॉड मिनी, जानें फीचर्स

एप्पल ने होमपॉड मिनी का भी अनावरण किया, जो होमपॉड परिवार में सबसे नया है. होमपॉड मिनी सफेद और स्पेस ग्रे रंगों में 9,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

लेनोवो ने भारत में एआई संचालित योगा स्लिम 7आई लैपटॉप किया लॉन्च

लेनोवो ने भारत में अपनी लोकप्रिय योगा सीरीज का एआई संचालित स्लिम 7आई लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की कीमत 79,990 से शुरू हो रही है. पूरा पढ़ें

बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ मेटपैड प्रो 5G टैबलेट

हुवावे ने हॉल ही में किरिन 820 चिपसेट द्वारा संचालित टैबलेट मेटपैड प्रो 5G का अनावरण किया है. मेटपैड प्रो 5G एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 10.1 पर चलता है और इसमें 8 एमपी फ्रंट और बैक कैमरा है.पूरा पढ़ें

सोनी ने 'ए7एस' तीन फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लॉन्च किया

सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपने अल्फा 7एस फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा सीरीज में अल्फा 7एस 3 का ऐलान किया है, जिसकी कीमत लगभग 2.61 लाख रुपये है.पूरा पढ़ें
सैमसंग ने लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर, मिल रहा है वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट

सैमसंग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हाइजीन को ध्यान में रखते हुए UV स्टेरिलाइजर लॉन्च किया है, जोकि 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और किटाणु को मारने में सक्षम है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

OnePlus 8T भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वनप्लस 8 टी में 120Hz फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले, 4500 एमएएच की बैटरी के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम है. कंपनी ने वनप्लस बड्स जेड की भी घोषणा की थी. जिसकी कुछ विशेषताएं इसप्रकार हैं, तीन घंटे के लिए 10 मिनट का चार्ज, 10 मिमी डाइनैमिक ड्राइवर, आदि.पूरा पढ़ें

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच

रेस्‍टोरेंट, रिटेल स्‍टोर्स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, सैलून आदि जैसे ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच की गई है.पूरा पढे़ं

हुआवे मेट 40 सीरीज हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

हुआवे मेट 40 प्रो संतुलन और समरूपता का एक बेहतरीन उदाहरण है. हुआवे मेट 40 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; यह WIF-Fi 6+ का समर्थन करता है, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है, तेजी से चार्ज होता है आदि. मेट 40 प्रो और प्रो + दोनों 24-कोर मेल-जी78 जीपीयू से लैस हैं. जो बेहतर यूजर अनुभव के लिए इन स्मार्टफोन को पहले से कहीं अधिक तेज और मजबूत बनाता है. हुआवे मेट 40 आरएस, उन्नत 5nm किरिन 9000 5G SoC, पॉर्श डिजाइन पर चलता है इसके अलावा यह फोन दो उत्तम फिनिश में आता है: सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट.पूरा पढे़ं

लावा ने पेश किया बजट स्मार्टफोन LAVA Z66, जानिए क्या हैं फीचर्स

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 लांच किया है जिसकी विशेषताओं के बारे कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी.पूरा पढे़ं

असुस ने लॉन्च की लैपटॉप की नई सीरीज, कीमत 51,990 रुपये से शुरू

ताइवानी कंपनी असुस ने लैपटॉप की नई सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में चार लैपटॉप, असुस जेनबुक फ्लिप एस UX371EA, असुस जेनबुक 14 UX435, असुस जेनबुक 13 UX325EA और असुस विवोबुक फ्लिप 14 TP470EA शामिल हैं. यह लैपटॉप्स कई फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे- परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी, अधिक स्टोरेज क्षमता, हल्का वजन, 4K यूएचडी व्यूइंग, विंडोज 10, हरमन कार्डन-प्रमाणित साउंड सिस्टम आदि.पूरा पढे़ं

एआर इंवेट में लॉन्च वनप्लस नॉर्ड की सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च किया गया है. जिसमें 4100 mAh की बैटरी है. यह बैटरी 30 मिनट में 70 फीसदी चार्ज हो जाएगी. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है. इसे एआर इवेंट में लॉन्च किया गया है.वनप्लस नॉर्ड की आज (21 सितंबर) दोपहर 2 बजे Amazon.in पर सेल है. पूरा पढे़ं

नोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13एमपी का प्राइमरी सेंसर और 4,500एमएएच की बैटरी है. नोकिया 2.4 चार दिसंबर से रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध होगा. पूरा पढे़ें

एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जानें फीचर्स

एप्पल ने अपना नए एयरपौड्स मैक्स पेश किया हैं. यह एप्पल का पहला वायरलेस ओवर-इयर एयरपौड है. एयरपॉड्स मैक्स एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स के ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है. पूरा पढे़ं

64MP रियर कैमरे वाला Vivo V20 लॉन्च, जानें फीचर्स

विवो ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन विवो वी20 को भारत में लॉन्च किया है. विवो वी20 एक लाइट और स्लिम फोन है, जिसमें 44MP आई ऑटोफोकस के साथ 4000एमएएच की बैटरी और 33W फ्लैशचार्ज है. पूरा पढे़ं

कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर के साथ आया लावा पल्स 1 जाने विशेषताएं

घरेलू मोबाइल हैंडसेट ब्रांड लावा ने 1,999 रुपये में एक संपर्क फोन 'लावा पल्स 1' के साथ संपर्क रहित थर्मामीटर का अनावरण किया.इस फोन की कुछ विशेषताएं इसप्रकार हैं; वीजीए कैमरा, 32GB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी, कॉन्टैक्ट्स को बचाने के लिए फोटो आइकन आदि. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M51, जानें फीचर्स

सैमसंग के अनुसार, 'मेक इन इंडिया' M51, ऑफिस-गोअर औरघर पर ऑनलाइन कक्षाओं में व्यस्त एक छात्र,सभी के लिए एक अच्छा उपकरण होगा. गैलेक्सी M51 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 7000mAh की बैटरी है. यह एक उद्योग-अग्रणी नवाचार है जो उन भारतीय के लिए है जो अपने मोबाइल डिवाइस का ज्यादा समय उपयोग कर रहे हैं. पूरा पढे़ं

नोकिया ने भारत में लॉन्च किए चार नए किफायती फोन

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत त्योहार के सीजन से पहले भारत में चार नए फोन लॉन्च किए हैं. इनके नाम हैं- नोकिया C3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150.पूरा पढे़ं

मोटोरोला ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस, जानें फीचर्स

लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 9,499 रुपये में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस लॉन्च किया.पूरा पढे़ं

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 4, सर्फेस प्रो 8 की तस्वीरें हुईं लीक

माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस लैपटॉप 4 के लॉन्च होने से पहले ही इन डिवाइसों की तस्वीरें और इनके आने की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. यह सभी डिवाइस, अगले साल की शुरुआत में आ सकते हैं. यह दोनों लैपटॉप, 11वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल के एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आएंगे.पूरा पढे़ं

भारत में Dell XPS 13 और XPS 15 प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

देश में Dell XPS 13 और XPS 15 प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च हुए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 1,44,807 रुपये है.पूरा पढे़ं

आईफोन 12 सीरीज के साथ एप्पल ने 5G युग में किया प्रवेश

5G युग में प्रवेश करते हुए एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नये स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जिसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल है.एप्पल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 अब प्री-ऑर्डर के लिए भारत में उपलब्ध है. पूरा पढे़ं

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन

ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने गत मंगलवार को भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.पूरा पढ़ें

गूगल ने लॉन्च किया नेस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर
गूगल ने स्लिमर प्रोफाइल और नए अपग्रेड की सूची के साथ बेहतर संगीत सुनने के अनुभव के लिए नया स्मार्ट स्पीकर नेस्ट ऑडियो लॉन्च किया है. इसके अलावा, गूगल ने इवेंट में अन्य हार्डवेयर समूह को भी लॉन्च किया है. जिसमें पिक्सल 4ए 5g, पिक्सल 5 और गूगल टीवी के साथ नया गूगल क्रोमकास्ट शामिल है. कंपनी ने एक सीमित अवधि के लिए ऑडियो स्मार्ट स्पीकर 'नेस्ट ऑडियो' 6,999 रुपये की कीमत पर एक लॉन्च किया. पूरा पढे़ें

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा
एप्पल के एयरटैग की तरह सैमसंग एक नए ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहा है. इसे गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम दिया गया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह करीबी डिवाइस पर नजर रखेगी. पूरा पढे़ें

सैमसंग ने लॉन्च की विंड-फ्री एसी की नई रेंज

सैमसंग की विंड-फ्री एसी की नई रेंज, 0.3 ㎛(माइक्रोमीटर) तक के अल्ट्रा-फाइन डस्ट को साफ करने में सक्षम है. साथ ही यह पहला ऐसा एसी है जो इंडस्ट्री के पहले आयनाइजर और पीएम 1.0 फिल्टर के साथ आता है. पूरा पढे़ें

Jabra ने लांच किया Elite 45h ऑन एयर हेडफोन

हेडफोन भारत में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Jabra Elite 45h on-ear लॉन्च किए गए हैं. कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अमितेश पुन्हानी ने कहा कि उत्पाद को रोजमर्रा के यात्रियों के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके यूजर्स चार्ज की चिंता किए बिना कभी भी बिना संगीत सुन सकते हैं और कॉल कर सकते हैं. पूरा पढ़ें

टेक्नो का नया स्मार्टफोन पोवा हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, टेक्नो ने नए प्रोडक्ट सीरीज 'पोवा' को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में स्पीड, परफॉर्मेस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है. पोवा में 6.8 इंच की डॉट-इन-डिस्प्ले, 6,000 एमएएच की बैटरी, 18 वॉर्ट फार्स्ट चार्ज सपोर्ट आदि है. पूरा पढे़ें

आसुस ने पेश किए नए गेमिंग लैपटॉप

ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज आसुस के रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने भारत में गेमिंग-केंद्रित लैपटॉप के अपने नवीनतम लाइनअप को लॉन्च करने की घोषणा की है.पूरा पढे़ें

रेडमी 9 पावर भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

एमआई इंडिया के सब-ब्रांड रेडमी इंडिया ने भारत में एक नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर लॉन्च किया है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 48MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है. इसके आलावा इस स्मार्टफोन में फुल एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, आदि फीचर्स हैं. पूरा पढे़ं

भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च

रियलमी ने एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च किया. जानें इनमें क्या है खास.पूरा पढ़ें

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, जानें फीचर्स

स्वदेशी ऑडियो सिस्टम और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड जेब्रोनिक्स ने साउंड बॉम्ब सीरीज के नए जेब-साउंड बॉम्ब क्यू और जेब-साउंड बॉम्ब क्यू प्रो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स में, हाई क्वालिटी की ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए क्वालकॉम एपीटीएक्स ऑडियो तकनीक है. यह स्टाइलिश वायरलेस ईयरबड्स मैट फिनिश में आते हैं. पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 5 प्रो , जानिए क्या हैं फीचर्स?

टेक्नो ब्रांड ने भारत में एंट्री लेवल मिड रेंज स्मार्टफोन Tecno Spark 5 pro को लॉन्च कर दिया है. फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.पूरा पढे़ें

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले, वीवो वी 20 प्रो के कुछ फीचर्स हैं, जैसे कि 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी आदि. 29,990 रुपये की कीमत पर वी-20 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन पोको सी 3, जानें फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारतीय बाजार में एक लो बजट स्मार्टफोन पोको सी 3 लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 5000 एमएएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी और 6.53 इंच का एचडी + डिस्प्ले है.पूरा पढे़ं

सबसे सस्ता 6GB रैम वाला स्मार्टफोन पोको M2 भारत में लॉन्च

PowerFTW अब आपकी जेब पर भारी नहीं पढ़ेगा. अब आप POCOM2 के 6GB + 64GB को ₹10,999 में और 6GB + 128GB को ₹ 12,499 की कीमत पर खरीद सकते हैं.पोको M2 की सेल आज 12 बजे से है और यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा.पूरा पढे़ं

अमेजन के अगली पीढ़ी के फायर टीवी स्टिक और स्टिक लाइट के जानें फीचर्स

अमेजन ने अगली पीढ़ी के फायर टीवी स्टिक, फायर टीवी स्टिक लाइट की घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया व्यक्तिगत अनुभव है.पूरा पढे़ं

रियलमी नारजो 20 सीरीज लॉन्च, रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज, जानें फीचर्स

रियलमी नारजो 20, नारजो 20ए और नारजो 20 प्रो को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया. यह रियलमी नारजो 20 सीरीज एक युवा ब्रांड के रूप में उभर रहा है.रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज , यह स्मार्टफोन realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होंगा.पूरा पढे़ं


शाओमी के रेडमी स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

हृदय गति पर 24X7 नजर रखने वाला सुपरकोल रेडमी स्मार्ट बैंड अब नौ सितंबर को आपके हाथ पर होगा. इसमें 5 ATM वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ और भी बहुत कुछ है.पूरा पढे़ं

शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को करेगा लॉन्च

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए शाओमी 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढे़ं

शाओमी ने लॉन्च किए छह नए उत्पाद, जानें फीचर्स
2021 में आपको स्मार्ट लाइफ की तलाश है तो फिर आपका इंतजार खत्म हुआ. शाओमी ने टैगलाइन 'स्मार्टर लिविंग 2021' के तहत भारत मेंं छह नए उत्पादों की घोषणा की है. जिसमें एमआई वॉच रिवॉल्व, स्मार्ट बैंड 5, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर, एथलीश्योर शूज, स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट एलईडी बल्ब व्हाइट हैं.पूरा पढे़ं

हुआवे Y7a हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हुआवे ने एक नया स्मार्टफोन हुआवे Y7a लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 48 एमपी क्वाड एआई कैमरा, 6.67 "एफएचडी + डिस्प्ले, 22.5W हुआवे सुपरचार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो ए15 का नया वेरिएंट, जानें फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए 'ए15' स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9,490 रुपये है.पूरा पढे़ं

रियलमी 7i भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

रियलमी इंडिया और यूरोप के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माधव सेठ ने एक बयान में कहा कि रियलमी 7 सीरीज ने अपने आप को फिर से स्थापित किया और मिड-रेंज सेगमेंट में क्वाड-कैमरा सेगमेंट और सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले के साथ रियलमी 7i की लॉन्चिंग की. इसके साथ आने वाला रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन प्रशंसकों को बहुत उत्साहित करेगा.पूरा पढे़ं

सैमसंग गैलेक्सी एफ-41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

सैमसंग ने युवा पीढ़ी के उपभोक्ताओं की जीवन शैली के अनुकूल फुल-ऑन स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 41 की वैश्विक लॉन्च की घोषणा की है. फोन में दिनभर चलने वाली 6,000 एमएएच की बैटरी, तेज चार्जिंग, सिंगल-क्लिक सुविधा के साथ 64MP का कैमरा भी है.पूरा पढे़ं

एलजी ने लॉन्च किए एलजी विंग और एलजी वेल्वेट स्मार्टफोन्स, जानें खासियत

एलजी विंग, बड़े स्क्रीन कॉन्सेप्ट पर एक अलग टेक है. बॉक्स से बाहर, एलजी विंग एक पारंपरिक, आधुनिक स्मार्टफोन की तरह दिखता है, भले ही वह बहुत स्टाइलिश हो.पूरा पढे़ं

जियोनी ने बजट स्मार्टफोन एफ 8 नियो किया लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ 8 नियो लॉन्च किया है. इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है. यह डिवाइस तीन रंगों- ब्ल्यू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है.पूरा पढे़ं

जियोनी ने भारत में तीन नई स्मार्टवॉच लांच की

लंबे अंतराल के बाद स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी ने नई स्मार्टवॉच के साथ भारतीय बाजार में वापसी करते हुए कंपनी ने न्यू G-बडी वियरेबल और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो में तीन स्मार्ट लाइफ वॉच लांच की.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ सोनी ए8एच सीरीज का एचडीआर ओएलईडी टीवी

सोनी ने अपनी टीवी सीरीज ए8एच के एक नये 65-इंच 4के एचडीआर ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है. ए8एच सीरीज में 65-इंच 4के एचडीआर ओएलईडी टीवी में 4के एचडीआर पिक्चर प्रोसेसर X1 अल्टिमेट, हैंड्स-फ्री वॉइस सर्च, गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित, बास के लिए ट्विन सबवूफर्स आदि शामिल है.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में अपना नया मिड-प्राइस रेंज स्मार्टफोन मोटो जी 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के एचडी विजन एचडीआर 10 डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज आदि हैं.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

मोटो जी9 पॅावर के फीचर्स हैं जैसे 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज,आदि. भारत में यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 15 दिसम्बर को होगी.पूरा पढे़ं

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन, जानें फीचर्स

शाओमी ने भारत में नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में 16:9 फुल एचडी (1920 x1080) डिस्प्ले, 720 पी एचडी वेब कैमरा, इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620 दी गई है, जो इसे मल्टी-टास्किंग के लिए एक आदर्श उपकरण बनाती है.पूरा पढे़ं

वीवो वी20 एसई भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वीवो ने भारत में अपनी वीवो वी20 सीरीज के नवीनतम संस्करण को 20,990 रुपये में एक नया स्मार्टफोन वीवो वी20 एसई लॉन्च किया.वी 20 एसई की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं; 8GB रैम और 128GB रोम, एक 4100mAh की बैटरी, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 48MP एआई ट्रिपल कैमरा आदि.पूरा पढे़ं

भारत में लॉन्च हुआ मोटो G9 फोन, 48MP ट्रिपल कैमरा से लैस

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मोटो G9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. मेड इन इंडिया के तहत इस फोन को सबसे पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा. कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें.पूरा पढे़ं

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.